भारत नेपाल सीमा से सटे मार्चवार क्षेत्र में तस्करों ने की फायरिंग भारतीय नागरिक सहित तीन को नेपाल पुलिस ने किया गिरफ्तार।
रिपोर्ट:ठाकुर सोनी
भारत नेपाल सीमा से सटे रूपंदेही के मार्चवार क्षेत्र में देर शाम गोली चलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।आपको बताते चलें कि आज देर शाम करीब 7:00 बजे के बाद कोटही माई गा.वि.सा. वार्ड नंबर 3 के परसिया में हवाई फायर हुआ। इस फायरिंग की पुष्टि नेपाल पुलिस कार्यालय के प्रवक्ता श्यामू आर्यल ने की है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिला पुलिस कार्यालय तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए पूरी तरीके से सक्रिय हैं जिसके कारण तस्करों में खलबली मचा हुआ था तस्कर सीमावर्ती क्षेत्र में अपना दबदबा बनाए रखने के लिए हवाई फायर किए ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है हवाई फायरिंग की आवाज से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।या फायरिंग क्यों किया गया यह जानने के लिए हर कोई बेचैन दिख रहा है फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश करने में जुटी है।
जहां पर फायरिंग किया गया है वहां पुलिस ने गोली का खोखा बरामद किया है पुलिस ने बताया है कि घटनास्थल के नजदीक से भारतीय नागरिक के साथ 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है।नेपाल जिला पुलिस सीमावर्ती क्षेत्र में तस्करी पर पूर्ण रुप से विराम लगाने के लिए सख्त है जिसके कारण तस्कर एवं असामाजिक तत्वों में खलबली मचा हुआ था इस खलबली में तस्करों ने इस फायरिंग को अंजाम दिया।आज हुए इस फायरिंग का अनुमान ही लगाया जा रहा है कि तस्करों ने भारत नेपाल सीमा क्षेत्र में दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग किया है जहां इस फायरिंग की चर्चा भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में हो रहा है वही नेपाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।