जिलाधिकारी सतेन्द्र कुमार के द्वारा की गयी जल जीवन मिशन के साथ अन्य घटकों की समीक्षा
रिपोर्ट:फणीन्द्र कुमार मिश्र
जनपद महराजगंज के डी एम सत्येन्द्र कुमार द्वारा जल जीवन मिशन की समीक्षा जल निगम व अन्य घटकों के साथ की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने रेट्रोफिटिंग के साथ-साथ जल निगम, जेएमसी व रिथविक कोया द्वारा निर्माणाधीन परियोजनाओं की जानकारी ली।इस बाबत अधिशासी अभियंता जल निगम ने बताया कि रेट्रोफिटिंग की कुल 31 परियोजनाओं को पूर्ण किया जा चुका है और इनके माध्यम से कुल 23315 एफएचटीसी दी गयी हैं। जिलाधिकारी ने वर्ष 2022 के लिए लक्षित 25 परियोजनाओं में अवशेष 06 को 15 जनवरी से पूर्व विद्युत संयोजन करवाते हुए पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी 34 परियोजनाओं को एफएचटीसी करवाते हुए जनवरी के अंत तक पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही सभी 34 परियोजनाओं के वस्तुस्थिति का फीडबैक एडीओ/सेक्रेटरी से लेने का निर्देश डीडीओ को दिया। जिलाधिकारी ने जल निगम द्वारा लक्ष्य से कम एफएचटीसी फीडिंग पर असंतोष व्यक्त करते हुए, फीडिंग तेज करने का निर्देश दिया।जेएमसी द्वारा निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने अवशेष कवर एग्रीमेंट के संदर्भ में बीओक्यू व अन्य अभिलेख एसएलएसएससी के समक्ष प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। ₹ 6400/- प्रति कनेक्शन वाले डीपीआर को विस्तृत जस्टिफिकेशन के साथ प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। उन्होंने 74 ऐसी परियोजनायें जिनके पूर्ण होने की अवधि 10 दिसंबर को समाप्त हुई है, उनके संदर्भ में कटौती के उपरांत ही भुगतान का निर्देश एक्सईएन जल निगम को दिया। उन्होंने फरवरी तक कवर एग्रीमेंट हो चुके 155 परियोजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश कार्यदायी संस्था को दिया। जिलाधिकारी ने दोनों कार्यदायी संस्थाओं को 15 जनवरी से पूर्व अवशेष डीपीआर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। उन्होंने टीपीआईए को योजना के संचालन के दौरान मिल रही कमियों को बिंदुवार बैठक में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।उन्होंने आगे कहा कि जल जीवन मिशन सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। इसके सभी घटक मिलकर योजना को सफल बनायें। उन्होंने अधिशासी अभियंता जल निगम को विवादित मुद्दों के समाधान के संदर्भ में निर्देशित करते हुए सभी कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से करवाने के लिए कहा।बैठक में डीडीओ राकेश कुमार पांडेय, अधिशासी अभियंता आसिफ हुसैन व डीएसटीओ अजय कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित लोग उपस्थित रहे।