प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय रामकोला सेवा केंद्र पर मनाया गया पिता श्री ब्रह्मा बाबा का 54 वा पुण्य स्मृति दिवस

  रिपोर्ट :–महेश राव जिला संवाददाता कुशीनगर
कुशीनगर– रामकोला
प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय रामकोला सेवा केंद्र पर पिताश्री ब्रह्मा बाबा का पुण्य स्मृति दिवस मनाया गया।  इस अवसर पर रामकोला सेवा केंद्र की संचालिका ब्रह्मा कुमारी सुनीता दीदी के द्वारा पिताश्री ब्रह्मा बाबा का सभी प्राणियों के प्रति किए गए मानवता के कार्यों पर प्रकाश डाला गया। ब्रह्माकुमारी दीदी सुनीता ने अपने वक्तव्य में बताया कि सभी प्राणियों में एक ही तरह की आत्मा निवास करती है। सभी प्राणियों के प्रति की गई सेवा ईश्वर की सेवा मानी जाती है।
परोपकार के समान इस संसार में दूसरा कोई धर्म नहीं होता।  इस अवसर पर एक वृक्ष दस पुत्र समाना की भावना को आत्मसात् करते हुए रामकोला के पूर्व विधायक माननीय मदन गोविंदराव , त्रिवेणी शुगर मिल के चीफ केमिस्ट विजय प्रताप सिंह, पूर्व चेयरमैन वैकुंठ शाही एवं ऋषिकेश पांडेय डायरेक्टर एस वी एन स्कूल के द्वारा वृक्षारोपण किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम में ब्रह्मा कुमारी शीतल,,ब्रम्हाकुमारी अनीता, ब्रह्माकुमारी रोशन,ब्रम्हाकुमारी शारदा , बहन बंदना  , रोमी, रेनू , सलोनी, रोड़ी, लालती , राधिका, पुष्पा, ब्रह्मा कुमार ललन भाई, धर्मेंद्र भाई , नरेश भाई , गोपाल भाई, ब्रह्मा कुमार कुलदीप भाई की भूमिका अति सराहनीय रही।
 प्रस्तुत कार्यक्रम में राजेंद्र श्रीवास्तव , गौरव भाई , आशीष भाई , रजनीश भाई, सिद्धार्थ भाई , रामबदन भाई , रविंद्र भाई, छोटेलाल भाई , ज्वाला भाई इत्यादि उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

कैरियर मेला के दौरान छात्रों को किया गया जागरूक

एस वी एन एकेडमी का शैक्षिक टूर शिक्षा,संस्कार और संस्कृति का संगम है:ऋषिकेश पांडेय

सीनियर ग्रुप कबड्डी में व्हाइट हाउस ने ब्लू हाउस को दी जबरदस्त शिकस्त