राष्ट्रीय कवि चौपाल की 45 वीं काव्य गोष्ठी का हुआ आयोजन


रिपोर्ट:फणीन्द्र कुमार मिश्र
बांदीकुई/दौसा। 
राष्ट्रीय कवि चौपाल दौसा के 5 वर्ष पूर्ण होने व नववर्ष के उपलक्ष्य में नववर्ष स्नेह मिलन समारोह व काव्य गोष्ठी का आयोजन पार्षद विष्णु सैनी के मुख्यातिथ्य में राइडर आदर्श विद्या मंदिर, जागीर, बांदीकुई में किया गया। अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई।  पधारे हुए अतिथियों व साहित्यकारों को राष्ट्रीय कवि चौपाल के पदाधिकारियों द्वारा साफा, माला व सम्मान पत्र भेंटकर सम्मानित भी किया गया। 
 लोकेन्द्र भारद्वाज ने माँ शारदे की वंदना के साथ ही अपनी श्रृंगार रस की कविताओं से खूब वाहवाही लूटी। 
जयपुर से पधारे राजकुमार शर्मा ने "राजस्थान के शिक्षा में कदम बढ़ रहे हैं" कि शानदार प्रस्तुति देकर उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। संयोजक सोनू सैनी ने अपनी शे'र- शायरी "वक्त रहते सम्भाल लेना" सुनाकर प्यार मुहब्बत का माहौल बना दिया।दिनेश कुमार प्रजापत ने "आने दो नया साल नव इतिहास बनाएँगे" कविता सुनाकर नववर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित की। संस्था के जिलाध्यक्ष कवि कृष्ण कुमार सैनी ने "जब चिड़िया चुग गई खेत कहो फिर काहे को पछताना"  गीत प्रस्तुत किया। 
लेखा नागर ने "माँ तू खुशियों का गहना है" कविता सुनाकर माँ की ममता का सटीक चित्रण किया। आजाद कलम मंच के प्रदेशाध्यक्ष कवि कैलाश प्रजापति 'सुमा' ने "नूतन वर्ष मुबारक सबको" कविता सुनाकर नववर्ष का अभिनन्दन किया। वरिष्ठ साहित्यकार व शिक्षाविद रमेशचंद सैनी ने नवोदित कवियों को प्रेरणात्मक उद्बोधन के साथ ही "माँ" पर बेहतरीन रचना प्रस्तुत की।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ साहित्यकार नवल सैहणा ने  "करवाचौथ पर हास्य कविता".. सुनाकर खूब गुदगुदाया।युवा कवि धर्मेन्द्र कुमार सैनी ने अपना देशभक्ति गीत "धरती से अम्बर तक गूँज उठे यह नारा" सुनाकर देशभक्ति का माहौल पैदा कर दिया। आशीष खण्डेलवाल ने "हाँ मैं बेटी हूँ, हर रोज जुल्म की ज्वाला में जलती हूँ"... कविता सुनाकर बेटियों की पीड़ा को चित्रित किया। सलमान सिकन्दराबादी ने "नाम उसका सभी को बताने लगा"....ग़ज़ल सुनाई।सुशील कुमार सैनी जी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित कर साहित्य के प्रति जागरूक रहकर कार्य करने का निवेदन किया। रामबाबू राजस्थानी ने "एक चिंगारी भी आग से कम नहीं होती"....  कविता सुनाई व मंच संचालन भी किया। कार्यक्रम में कुशाल सिंह, दुष्यंत कुमार, संतोष सैनी, रामनारायण सैनी, विशाल नागर सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

एस वी एन एकेडमी का शैक्षिक टूर शिक्षा,संस्कार और संस्कृति का संगम है:ऋषिकेश पांडेय

स्पोर्ट्स गेम के पहले दिन सभी हाउस इंचार्जों ने चुने अपने-अपने धुरंधर खिलाड़ी

सीनियर ग्रुप कबड्डी में व्हाइट हाउस ने ब्लू हाउस को दी जबरदस्त शिकस्त