एस. वी. एन. स्कूल बरवारतनपुर में छात्र–छात्राओं द्वारा गुरुजनो का सम्मान कर धूमधाम सेमनाया गया अंग्रेजी नव वर्ष2023
रिपोर्ट: महेश राव जिला संवाददाता–कुशीनगर
अंग्रेजी नववर्ष 2023 के शुभ अवसर पर एस. वी. एन. स्कूल बरवारतनपुर में छात्र–छात्राओं
द्वारा अपने गुरुजनो का सम्मान करते हुए विशेष ढंग से हर्षोल्लास पूर्वक नववर्ष 2023 का कार्यक्रम मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थी गण द्वारा अपने गुरुजन का मिष्ठान द्वारा मुंह मीठा कराकर उपहार प्रदान किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक चौधरी द्वारा छात्र–छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए विद्या के महत्व पर प्रकाश डालते हुए जीवन में सफल होने के लिए तमाम विषयों पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित मानवेंद्र राव उर्फ नन्हें राव राजपूत ने अपने वक्तव्य में बताया कि "शिक्षा शेरनी का दूध है जो पिएगा दहाड़ेगा। " इस संसार में शिक्षा सबसे बड़ा धन है, यदि सही ढंग से शिक्षा का अर्जन किया जाए तो जीवन में किसी चीज की कमी नहीं रह जायेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही विद्यालय संचालिका एस. एस.राव ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि "विद्या धनं सर्व धनं प्रधानम," अर्थात शिक्षा ऐसा धन है जिसे चोर चुरा नही सकता, राजा छिन नही सकता, भाई बांट नही सकता, और जितना ही खर्च किया जाता उसमे उतनी ही वृद्धि होती है। विद्यार्थी गण को एक लक्ष्य बनाकर अपने विद्या की प्राप्ति तक येन केन प्रकारेण (चाहे जैसे हो) निरंतर गतिशील रहना चाहिए और लक्ष्य की प्राप्ति करके ही रुकना चाहिए। उनके द्वारा विद्या प्राप्ति के कई उपाय भी बताए गए।उपरोक्त कार्यक्रम में कुमारी आलिया , अनुज्ञा , श्रुति ,रितिका , प्रीति,अर्चना,जूली,पल्लवी,गोल्डी,गुड़िया, खुशनुमा , नौशाद , अमन , विश्वास , आलोक एवं किशन , इत्यादि की भूमिका अति सराहनीय रही।