अंग्रेजी नव वर्ष 2023 को हर्षोल्लास पूर्वक मनाने के लिए उमड़ा जन सैलाब


रिपोर्ट : महेश राव जिला संवाददाता– कुशीनगर
कुशीनगर 
 अंग्रेजी नव वर्ष 2023 को मनाने के लिए लोगों में अति उत्साह दिखा।लोग सुबह से ही अति उत्सुक होते हुए नए –नए परिधान पहनकर अलग –अलग स्थानों की ओर अग्रसर हो रहे थे। इस क्रम में जिले में सबसे अधिक भीड़ भगवान बुद्ध की परिनिर्वाण स्थली कुशीनगर में दिखी , जहां पर आम जनमानस के साथ–साथ  विभिन्न देशों के विदेशी पर्यटक भी दिखाई दिए। लोग अति हर्ष के साथ विभिन्न मंदिरों में माथा टेकते हुए एक दूसरे को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दे रहे थे।
 जिले के अन्य स्थानों जैसे पनियहवा , भैसहां , तथा कई चर्चित मंदिरों पर सैलानियों की भारी भीड़ दिखी। कहीं – कहीं लोग समूह में भोजन बनाकर उसका आनंद लेते दिखाई दिए।

Popular posts from this blog

एस वी एन एकेडमी का शैक्षिक टूर शिक्षा,संस्कार और संस्कृति का संगम है:ऋषिकेश पांडेय

स्पोर्ट्स गेम के पहले दिन सभी हाउस इंचार्जों ने चुने अपने-अपने धुरंधर खिलाड़ी

सीनियर ग्रुप कबड्डी में व्हाइट हाउस ने ब्लू हाउस को दी जबरदस्त शिकस्त