संत निरंकारी मिशन ब्रांच कप्तानगंज के यूनिट संख्या 1888 के सभी सेवादल भाई बहनों ने मनाया नव वर्ष का विशाल संत समागम एवम बाल सत्संग
रिपोर्ट: महेश राव जिला संवाददाता– कुशीनगर
बाल सत्संग की अध्यक्षता में महात्मा पंकज जी गोला बाजार ने स्टेज से विचार दिया
"75 वर्ष पुरानी संत निरंकारी मिशन नई दिल्ली के बैनर तले आज ब्रांच कप्तानगंज में लगातार 8 वीं बार बाल सत्संग का धूमधाम से आयोजन हो रहा है जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चो ने भजन और विचार से दुनिया को प्रेम, शांति, सहनशीलता व मानवता का संदेश दिया हमारा भी कर्तव्य बनता है कि सभी लोग अपने अपने बच्चों को कप्तानगंज में मासिक प्रथम रविवार को होने वाले बाल सत्संग में अवश्य लेकर आए । निरंकार प्रभु के सुमिरन के बाद अन्य जनपदों से आए हुवे महात्माओं ने भजन व विचार दिए अंत में दिल्ली से पधारे।
स्टेज से विचारक महात्मा अभय जी ने फरमाया 31 दिसेंबर 2022 साल का आखरी दिन था। यह बीता हुआ साल हमारे जीवन मे कभी वापस नहीं आयेगा। मिशन के दूसरे सदगुरु शहंशाह बाबा अवतार सिंह जी महाराज कहते थे"समय गया फिर हाथ न आये , अंत काल पछताएगा। जब संदेशा यम आये, नैंनो नीर बहायेगा।"पूरी दुनियाँ को," पवित्र संपूर्ण अवतारवाणी " की देन देनेवाले, शहंशाह बाबा अवतार सिंह जी महाराज इनका जन्म दिन है। 31 दिसंबर 1899 के मध्य-रात्री शहंशाह बाबा अवतार सिंह जी का जन्म हुआ। साल के आखरी दिन में एक ऐसे मसीहा का जन्म हुआ, जो आज भी दिलो पे राज करता है।
*"चाह गई, चिंता मिटी, मनुवा बेपरवाह। जिसको कुछ नही चाहिए, से शाहां दे शाह। "ऐसे मानवता के मसीहा के जनमदिन की सबको लाख - लाख बधाई।
1 जनवरी 1931 को, ममता मयी निरंकारी राजमाता कुलवंत कौर जी का जन्म हुआ था। राजमाता जी शहंशाह बाबा अवतार सिंह जी की,गुरुसिख के साथ-साथ बहू भी रही है।*
*पूरी दुनियाँ का भला चाहने वाली राजमाता जी कोई साधारण राजमाता नही हो सकती। सद्गुरु के चरनो मे, हमारे लिए हमेशा मांगती थी...*
*"सुख सारे दुनिया दे पा दे मेरी झोली विच। फिर भी मिलाये रखीं संता दे टोली विच।"*
*ऐसे राजमाता जी के जनमदिन के अवसर पर उनके जीवन से प्रेरणा लेकर, नये साल की शुरुआत करे। और उनको श्रद्धा- सुमन अर्पित करने का प्रयास करे।*
*जिनके जीवन में,साल के आखरी में और साल के शुरूआत में ऐसे दिव्य-शक्तियो की याद हो, तो वह जीवन में खुशी ही खुशी पायेंगे।*
*आओ, हम सब मिलकर सत्गुरु माताजी के चरनों मे अरदास-प्रार्थना करें कि, आने वाला नया साल हमारे जीवन मे, प्रेम - नम्रता, दया - करूणा, विशालता, सहनशीलता, जैसे दैवी - गुणो युक्त हो। और सेवा - सत्संग - सिमरन करते हुए आखरी स्वांस तक आपके चरनों में लीन होकर रहे।* कार्यक्रम के अंत में कप्तानगंज के मुखी महात्मा मनोज मद्धेशिया जी ने सभी साध संगत का हृदय से स्वागत व अभिनन्दन किया व इस शानदार कार्यक्रम का रूप देने के लिए सेवादल इंचार्ज राजकुमार वर्मा, संचालिका बहन उर्मिला जी , महात्मा सुरिंदर जी, बहन अन्नू जी,रेनू जी,रीना जी, सीमा जी ,बीरेंद्र जी, जयगोविंद जी,गंगेश्वर जी,विजय जी, अकाउंटेंट म. प्यारेलाल वर्मा जी, महेश पासवान जी , भानू जी, नाथू जी, रामसिंह जी, वशिष्ठ तिवारी जी, मंगल जी बाल सेवादल में स्वीटी, प्रतिभा, मिट्ठी, नंदनी,शिवानी, करिश्मा व सभी सेवादल का आभार व शुक्राना ब्यक्त किया।