उ0प्र0 उद्योग व्यापार मंडल ने आयोजित किया भव्य जिला सम्मेलन
फणीन्द्र कुमार मिश्र
जनपद महराजगंज के घुघली के जे एम डी मैरेज हाल में आयोजित उ0प्र0 उद्योग व्यापार मंडल का जिलासम्मेलन बहुत ही धूम धाम से सम्पन्न हुआ।इस जिलासम्मेलन मे मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष, पूर्व विधायक व देवरिया के सांसद प्रतिनिधि रविंद्र प्रताप मल्ल ,विशिष्ट अतिथि कन्हैयालाल अग्रवाल रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुरेश रूंगटा ने व कार्यक्रम का सफल संचालन जिलामहामंत्री प्रमोद जायसवाल जी ने किया।
इस व्यापारिक सम्मेलन में जनपद के महराजगंज,फरेंदा,नौतनवा,सोनौली,सिसवा बाजार,घुघली ,सिंदुरिया,बन्दी ढाला, गोपाला ,पुरैना सहित पूरे जनपद के विभिन्न कस्बो व नगरों से आये व्यापारियों ने भाग लिया।कार्यक्रम की शरुआत मुख्य अतिथि जी के द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया।कार्यक्रम के शुरुआत में घुघली नगर के टीम ने कार्यक्रम में आये सभी व्यापारियों व पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
कार्यक्रम में व्यापारियों ने अपने समस्याओं को अवगत कराने के क्रम में जीएसटी सर्वे छापेमारी ,तहसील स्तर पर व्यापार मंडल की पदाधिकारियों के साथ बैठक,बाट माप में दिक्कतें,प्रदेश सरकार से व्यापारी मित्र की मांग,वसूली करने वाले टैक्सी स्टैंडों की चिन्हित दायरे में वसूली व स्टैंडों द्वारा सरकार द्वारा निर्धारित पेयजल ,शौचालय अन्य निर्धारित मानक न होने ,व्यापार मंडल की हर नगर व कस्बे में कार्यकारणी की मासिक बैठक,संगठन के 50 वर्ष पूरे होने पर पुरे प्रदेश में आगामी संगठन के विभिन्न कार्यक्रमो,जीएसटी कम्पनी के प्रोडक्शन पर ही लगाने की मांग,शिक्षक प्रकोष्ट की तरह व्यापारी प्रकोष्ट बना कर MLC के चुनाव कराने gst रेजिस्टर्ड व्यापारियों के द्वारा चुनाव, सैंपलिंग दुकानों की होते समय पैक कम्पनी के सामानों में कमी पाए जाने पर व्यापारी के बजाय कम्पनी के ऊपर मुकदमा लिखाने, संगठन को मजबूत बनाने सहित अन्य समस्याओं व सुझावों पर विस्तार से व्यापारियों ने खुले मंच से अपनी बात रखी। जिलाध्यक्ष व जिलामहामंत्री ने अब तक जिलाप्रशासन के द्वारा जो भी समाधान व्यापारी हित मे किये गए उन सभी बातों से अवगत कराया।जिलाध्यक्ष सुरेश रूंगटा ने जनपद के विभिन्न जगहों से व्यापारियों को विश्वास दिलाया कि आप अपनी समस्या हमे अवगत जरूर कराए ताकि उसका उचित समाधान जिले या प्रदेश नेतृत्व से कराने का प्रयास किया जा सके।इस बाबत जिलामहामंत्री प्रमोद जायसवाल ने कहा कि संगठन के मांगो उचित समाधान के लिए हम सभी को व्यक्तिगत समय मे से संगठन को मजबूत बनाने के लिए हम सभी को और समय देने की जरूरत है एवं अवैद्य वसूली की लिखित तहरीर सीधे पुलिस प्रशासन या संगठन के पदाधिकारियों को देने का अनुरोध किया ताकि कड़ी कारवाई की जा सके।प्रदेश संयुक्त महामंत्री कन्हैया लाल अग्रवाल ने ठंड के वावजूद भी भारी संख्या में आये लोगों के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।मुख्य अतिथि रविंद्र प्रताप मल्ल ने शानदार आयोजन के लिए घुघली के पूरी टीम को बधाई देते हुए जो भी समस्याएं उनके समक्ष आये है उनको संगठन को अवगत कराते हुए समाधान का भरोसा दिया।इस कार्यक्रम में युवा व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष व प्रमुख प्रतिनिधि सदर विवेक गुप्ता , प्रसिद्ध व्यवसायी धीरज तिवारी,जिलाउपाध्यक्ष जयप्रकाश भालोटिया , जयराम सिंह , लक्ष्मण तुलस्यान ,पुरैना से प्रमुख प्रतिनिधि ओमप्रकाश जायसवाल ,जिलासँगठन मंत्री बच्चन लाल गौड़, हरिराम भालोटिया ,शिव जी सोनी ,नौतनवा अध्यक्ष राधेश्याम सिंह , कमलेश अग्रवाल ,सरदार शैलेन्द्र सिंह ,सोनौली अध्यक्ष विजय रौनियार ,महराजगंज अध्यक्ष सुधाकर पटेल ,सिसवा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा , प्रमोद मद्धेशिया, सत्तन जी, विनय, पप्पू ,फरेंदा अध्यक्ष संजय टिबरेवाल,परतावल अध्यक्ष अवनीश तिवारी,घुघली अध्यक्ष रोशन लाल वर्मा , रामचन्द्र रावत ,जिलामंत्री संजय जायसवाल जी,जिलाकोषाध्यक्ष मृत्युंजय सिंह ,डॉ0 कृष्ण कुमार अग्रहरि , महेश सिंघानिया,राजू जायसवाल,डॉ0 अनुराग रूंगटा, विमल कुमार निगम, शम्भू जायसवाल,सिंदुरिया अध्यक्ष सचिंदर कुमार गुड्डू ,बन्दी ढाला अध्यक्ष शम्भूनाथ यादव ,गोपाला अध्यक्ष प्रिंस गुप्ता व जिलाध्यक्ष आई टी मंच योगेश जायसवाल सहित सैकड़ों व्यापारी उपस्थित रहे।