उद्योग बन्धु एवं व्यापारी बन्धु की जिलाधिकारी की उपस्थिति में हुई बैठक


रिपोर्ट:फणीन्द्र कुमार मिश्र
महराजगंज
महराजगंज में के कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित उद्योग बन्धु एवं व्यापारी बन्धु की बैठक  जिलाधिकारी महराजगंज सतेंद्र कुमार की अध्यक्षता व जी एस टी के डिप्टी कमिश्नर आर पी चौरसिया की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।इस बैठक में  जिलाध्यक्ष सुरेश रूंगटा ,प्रदेश संयुक्त महामंत्री  कन्हैया लाल अग्रवाल ,जिलामहामंत्री  प्रमोदजायसवाल ,जिलाउपाध्यक्ष जयप्रकाश भालोटिया  ने संयुक्त रूप से पिछले दिनों जी एस टी सर्वे से होने वाली व्यापारी वर्ग के दिक्कतों से अवगत कराते हुए पूरे जनपद के हर नगर व कस्बो में व्यापारियों को जीएसटी के समस्याओं के समाधान के लिए एवं व्यापारियों के दिक्कतों के निराकरण के लिए  कार्यशाला के आयोजन की मांग की जिस पर जिलाधिकारी ने डिप्टी कमिश्नर  चौरसिया जी को व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से संयुक्त रूप से चर्चा करके तय स्थानों निर्धारित तिथि पर व्यापारियों के लिए कार्यशाला आयोजित करने का निर्देश दिया।इस दौरान प्रदेश संगठन मंत्री  काशीनाथ वर्मा,संजय जायसवाल , प्रिंस कोल्हुई व जिलाध्यक्ष आई टी मंच व्यापार मंडल योगेश जायसवाल सहित अन्य व्यापारी उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

एस वी एन एकेडमी का शैक्षिक टूर शिक्षा,संस्कार और संस्कृति का संगम है:ऋषिकेश पांडेय

स्पोर्ट्स गेम के पहले दिन सभी हाउस इंचार्जों ने चुने अपने-अपने धुरंधर खिलाड़ी

सीनियर ग्रुप कबड्डी में व्हाइट हाउस ने ब्लू हाउस को दी जबरदस्त शिकस्त