जीएसटी छापे को लेकर नौतनवा व्यापार प्रतिनिधिमंडल की हुयी बैठक सीए एवं जीएसटी के जानकारों के साथ


रिपोर्ट:ठाकुर सोनी
नौतनवां महराजगंज
उद्योग प्रतिनिधि व्यापार मंडल की एक बैठक अध्यक्ष संतोष जायसवाल के नेतृत्व में शिवाजी पटवा के दुकान पर हुआ जिसमें नौतनवा क्षेत्र के सीए अभिषेक जयसवाल एवं सुमित पोद्दार के दिशा निर्देशन में हुआ जिसमें जीएसटी के जटिल नियमों के बारे में जानकारी दिया गया एवं कहा गया कि दुकान बंद करना समस्या का समाधान नहीं है इसके समाधान के लिए एवं बचाव के लिए जीएसटी के प्रति जानकारी एवं जीएसटी के नियमों का पालन करना है।व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने कहा कि आप लोग निश्चिंत रहें, शासन द्वारा टारगेट  पहले से ही निश्चित है किसके वहां जाना है अगर आप लोग दुकान बंद करेंगे तब भी उनको जहां जाना है वो जाएंगे इसलिए अपना नुकसान ना करें। छोटे व्यापारी जो चालीस लाख टर्नओवर के नीचे आते हैं वह पूर्ण रूप से निश्चिंत रहें।बैठक में मौजूद चार्टर्ड अकाउंटेंट अभिषेक जयसवाल एवं सुमित पोद्दार ने कहा कि यदि आप अपनी दुकान बंद रखेंगे तो आपके दुकान को सीज कर दिया जाएगा और आप जीएसटी कार्यालय का महीनों चक्कर लगाएंगे और परेशानी अलग से उठाना पड़ेगा और पेनाल्टी भी आपको ज्यादा देना पड़ेगा इसलिए दुकान बंद मत कीजिए जीएसटी के बारे में जानकारी लीजिए और उसके अनुरूप कार्य करिए।  कपड़ा व्यवसाई शिवाजी पटवा ने कहा कि सरकार इस पर अविलंब रोक लगावे और व्यापारियों को इसके बारे में अधिकारियों द्वारा जानकारी उपलब्ध कराएं जिले के हर कस्बे में जाकर जिससे व्यापारी इसके बारे में अधिक जानकारी करके जीएसटी का पालन कर सकें। यह क्या तरीका है जिस कस्बे में जा रहे हैं दस बीस गाड़ियों सहित लाव लश्कर के साथ बाजार में घूमेंगे तो व्यापारियों में भय का माहौल तो बनेगा ही जबकि यह कहा जा रहा है कि एक लिस्ट बना है उस लिस्ट के हिसाब से ही हम उनके वहां जा रहे हैं जो लोग  पहले से ही चिन्हित है। इसी क्रम में उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के प्रांतीय मंत्री रतन कुमार गुप्ता ने कहा कि पहले व्यापारियों को एक सेमिनार द्वारा जीएसटी के बारे में पूरी जानकारी देनी चाहिए फिर एक कार्यशाला का आयोजन करके उनको समझा कर इस बारे में तैयार करना चाहिए। अंत में व्यापार मंडल के अध्यक्ष संतोष जायसवाल ने कहा कि किसी व्यापारी को घबराने की जरूरत नहीं है व्यापार मंडल है सदैव उनके साथ हैं जीएसटी लेने वाले सभी लोगों से कागज पत्थर दुरुस्त करने की बात अध्यक्ष ने कहीं और जो जीएसटी के दायरे में नहीं आते हैं जिनकी टर्नओवर चालीस लाख से कम है उनको घबराने की कोई जरूरत नहीं है और अपनी दुकान खोलें आपका व्यापार मंडल सदैव आपके साथ रहेगा। समय-समय पर आपको जानकारी मिलता रहेगा।

Popular posts from this blog

एस वी एन एकेडमी का शैक्षिक टूर शिक्षा,संस्कार और संस्कृति का संगम है:ऋषिकेश पांडेय

स्पोर्ट्स गेम के पहले दिन सभी हाउस इंचार्जों ने चुने अपने-अपने धुरंधर खिलाड़ी

सीनियर ग्रुप कबड्डी में व्हाइट हाउस ने ब्लू हाउस को दी जबरदस्त शिकस्त