विश्व रिकॉर्ड में शामिल हुए दौसा के कवि कृष्ण कुमार सैनी
दौसा
बुलंदी साहित्यिक सेवा समिति, अंतरराष्ट्रीय द्वारा आयोजित विश्व के सबसे बड़े वर्च्युअल कवि सम्मेलन में सहभागिता कर विश्व रिकॉर्ड में दौसा की मारुति कॉलोनी निवासी कवि कृष्ण कुमार सैनी ने शहर का गौरव बढ़ाया। यह कवि सम्मेलन 21 अगस्त 2022 से 6 सितंबर 2022 तक अनवरत 400 घण्टे चला था l जिसमें विश्व के 35 देशों के कवियों सहित कुल 3970 कवियों ने प्रतिभाग किया था l अनवरत 400 घण्टे चलने वाले इस रिकॉर्ड को इंडिया वर्ल्ड रिकार्ड द्वारा विश्व रिकार्ड में दर्ज़ किया गया है l इस वर्ल्ड रिकार्ड कार्यक्रम का प्रसारण ऑस्ट्रेलिया ,कनाडा, न्यूजीलैंड, अमेरिका के स्थानीय चैनलों पर भी किया गया था l विश्व के सबसे बड़े वर्च्युअल कवि सम्मेलन का रिकॉर्ड बुलंदी संस्था के नाम पिछले वर्ष 207 घण्टे दर्ज था । बुलंदी संस्था ने इस वर्ष 400 घण्टे अनवरत कार्यक्रम चला अपना ही रिकार्ड तोड़ कर नया विश्व कीर्तिमान बना दिया है l संस्थापक कवि बादल बाज़पुरी ने सैनी को इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करने एवं हिंदी साहित्य को समृद्ध करने हेतु संस्था द्वारा "साहित्य गौरव सम्मान" से भी सम्मानित किया गया है l सैनी को सम्मान मिलने पर दौसा जिले सहित देशभर के साहित्यकारों ने शुभकामनाएं प्रेषित की।
रिपोर्ट:फणीन्द्र कुमार मिश्र