उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जरूरतमंदों को कम्बल बांटने तथा सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाने की व्यवस्था करने के लिए दिया दिशा निर्देश


रिपोर्ट फणीन्द्र कुमार  मिश्र
लखनऊ उत्तर प्रदेश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि कम्बल क्रय का कार्य समय से करते हुए वितरण पूरी पारदर्शिता से सुनिश्चित किया जाए।कम्बल वितरण के कार्य से जनप्रतिनिधियों को भी जोड़ा जाए।खरीदे जाने वाले कम्बलों की दरों में प्रतिस्पर्धा होने के साथ ही प्रदेश में सभी रैनबसेरों को क्रियाशील किया जाये।रैनबसेरों में समस्त आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए। स्थानीय पुलिस द्वारा ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों के रैनबसेरों में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए जाएं।शीतलहर के दौरान गरीबों और निराश्रितों को राहत पहुंचाने का कार्य पूरी तत्परता से किया जाए, इसके लिए धनराशि की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।

Popular posts from this blog

एस वी एन एकेडमी का शैक्षिक टूर शिक्षा,संस्कार और संस्कृति का संगम है:ऋषिकेश पांडेय

स्पोर्ट्स गेम के पहले दिन सभी हाउस इंचार्जों ने चुने अपने-अपने धुरंधर खिलाड़ी

सीनियर ग्रुप कबड्डी में व्हाइट हाउस ने ब्लू हाउस को दी जबरदस्त शिकस्त