विद्यार्थियों के उत्थान के लिए जेपी मॉडर्न पब्लिक स्कूल बेलवा कुशीनगर द्वारा कराया गया शैक्षिणक भ्रमण
रिपोर्ट: महेश राव जिला संवाददाता कुशीनगर
मां भारती की सेवा में सदा रत देश के भावी भविष्य छात्र–छात्राओं को अपनी शिक्षा से अभिसिंचित करता हुआ जेपी मॉडर्न पब्लिक स्कूल बेलवा कुशीनगर ने विद्यार्थी गण को भगवान राम की पावन नगरी अयोध्या का शैक्षणिक भ्रमण करवाया। समस्त विद्यार्थी गण ने अपने गुरुजन के साथ अयोध्या के विभिन्न पवित्र स्थलों को देखा ।वैसे तो बच्चों द्वारा तमाम दर्शनीय स्थलों का दर्शन किया गया परंतु उनमें से श्री राम जन्मभूमि, श्री हनुमान गढ़ी, माता सीता का रसोई , एवं दशरथ महल विशेष थे। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम देवी व प्रबंधक गोल्डेन चौधरी जी ने समय-समय पर बच्चों को अयोध्या के महात्म्य , मंदिरों एवं इतिहास से जुड़ी बातों पर प्रकाश डालकर उनका मार्गदर्शन किया। भ्रमण में विद्यालय के शिक्षक श्री दिलीप उपाध्याय, सिंगारे जी , मोनू विश्वकर्मा एवं समस्त शिक्षिका गण की भूमिका अति सराहनीय रही।