अजगर देख लोगों के उड़े होश
रिपोर्ट:फणीन्द्र कुमार मिश्र
जनपद महराजगंज के नौतनवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रतनपुर के टोला गंगापुर में एक अजगर दिखाई देने से लोग भयभीत हैं।सूचना के बाद जब वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो अजगर पेड़ से उतरकर नदी में चला गया। इस बाबत ग्रामीण बाबूलाल यादव, नन्दकिशोर यादव, इन्द्रकेश साहनी, संतराम साहनी, अशोक, विरेन्द्र, विनोद, बनवारी यादव, पप्पू यादव और रामदीन यादव का कहना है कि अजगर कभी भी गांव में आ सकता है जिसे लेकर लोग भयभीत है। इस संदर्भ में उत्तरी चौक रेंज घोडहवा बीट के फारेस्टर जितेन्द्र गोड ने बताया कि टीम अजगर को ढूढ़ रही है और बहुत जल्द उसे पकड़कर जंगल में छोड़ दिया जाएगा।