भंडारे के साथ पूरा हुआ श्री रूद्र महायज्ञ


रिपोर्ट:फणीन्द्र कुमार मिश्र
निचलौल;महराजगंज
ग्राम सभा पकड़ी भारत खंड में पिछले 20 वर्षों से चल रहे यज्ञ के क्रम में इस वर्ष भी बड़े धूम धाम व आस्था से 108 श्री रुद्र महायज्ञ की पूर्णाहुति महाभण्डारे के साथ संपन्न हुआ।यज्ञ के अध्यक्ष श्री सर्वजीत पटेल,सचिव श्री परमेश्वर प्रजापति ने बताया कि लगभग 15000 श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। आपको बताते चले कि लगभग 6000 आबादी वाले इस गांव में पूर्णाहुति के दिन किसी भी घर का चूल्हा नही जलता है सभी ग्रामवासी यज्ञ स्थल पर आकर ही प्रसाद ग्रहण करते हैं।सबसे बड़ी बात यह है कि इस गाँव मे 11 दिनों तक उत्सव का माहौल रहता है सबके घर रिश्तेदार आते हैं और यज्ञ मंडप की परिक्रमा करते हैं।आज दिनाँक 21/12/2022 को पूरे विधि विधान व महाभण्डारे के साथ यज्ञ की पूर्णाहुति हुई।यज्ञ समिति के सदस्यों ने लगातार 20वे वर्ष की उपलब्धि पर समस्त ग्रामवासियों तथा क्षेत्रवासियों को धन्यवाद दिया तथा पुनः सहयोग करने का अनुरोध किया।इस अवसर पर श्री सर्वजीत पटेल,श्री परमेश्वर प्रजापति,ग्राम प्रधान सुनील गुप्ता ,ओमप्रकाश,अजय वर्मा, शुक्ला,प्रमोद मिश्रा,संतोष सिंह,इंद्रजीत प्रजापति,जयकरन पटेल,अखिलेश्वर मिश्रा,रामप्रसाद गुप्त,प्रमोद गुप्त,संजय गुप्त ,भोला प्रसाद गुप्त तथा समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

कैरियर मेला के दौरान छात्रों को किया गया जागरूक

एस वी एन एकेडमी का शैक्षिक टूर शिक्षा,संस्कार और संस्कृति का संगम है:ऋषिकेश पांडेय

सीनियर ग्रुप कबड्डी में व्हाइट हाउस ने ब्लू हाउस को दी जबरदस्त शिकस्त