महाराजगंज औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में ट्रेड फेयर का उद्घाटन कर प्रशिक्षण ले रहे छात्रों द्वारा लगाए गए स्टालों का विधायक द्वारा किया गया निरीक्षण

 
रिपोर्ट:फणीन्द्र कुमार मिश्र
महराजगंज
जनपद महराजगंज में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, राज्य स्तरीय कौशल प्रतियोगिता (कौशलाथॉन) के अर्न्तगत जनपद स्तरीय कौशल प्रतियोगिता का शुभारम्भ सदर विधायक  जयमंगल कन्नौजिया  के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया ।कार्यक्रम के दौरान विभिन्न व्यवसायों से सम्बन्धित प्रोजेक्ट की प्रदर्शनी लगायी गयी । जिसका निरीक्षण विद्यायक जी द्वारा किया गया ।उपरोक्त प्रदर्शनी में महिला प्रशिक्षार्थीयों द्वारा निर्मित परिधानों, केश सज्जा, पेन्टिंगस व घरेलु उपयोग की वस्तुओं आदि का प्रदर्शन किया गया जबकि पुरूष प्रशिक्षार्थीयों द्वारा, वेल्डींग, रेफ्रिजरेशन, पेन्टर, प्लम्बींग, ब्रिक लेइंग, इलेक्ट्रानिक्स, इलेक्ट्रीशियन, कोपा से सम्बन्धित उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गयी ।इस बाबत नोडल प्रधानाचार्य  अमित कुमार मद्धेशिया द्वारा बताया गया कि कौशलाथॉन प्रतियोगिता के अन्तर्गत कुल नौ स्कील में प्रतियोगिता करायी जा रही है। प्रथम द्वितीय एवं तृतीय आने वाले अभ्यर्थियों को नकद पुरस्कार ,मेंडल तथा प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया जायेगा तथा जनपद स्तर पर प्रथम व द्वितीय आने वाले अभ्यर्थी मंण्डल स्तर पर प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। उक्त कार्यक्रम में जिला सेवायोजन अधिकारी  माधवी उपाध्याय उपस्थित रहीं। पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यदेशक निचलौल एवं महराजगंज व समस्त स्टाफ राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, माधोनगर, महराजगंज, नौतनवां  व निचलौल का योगदान रहा।

Popular posts from this blog

एस वी एन एकेडमी का शैक्षिक टूर शिक्षा,संस्कार और संस्कृति का संगम है:ऋषिकेश पांडेय

स्पोर्ट्स गेम के पहले दिन सभी हाउस इंचार्जों ने चुने अपने-अपने धुरंधर खिलाड़ी

सीनियर ग्रुप कबड्डी में व्हाइट हाउस ने ब्लू हाउस को दी जबरदस्त शिकस्त