सदर विधायक ने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से की मुलाकात


रिपोर्ट:फणीन्द्र कुमार मिश्र
महराजगंज
महाराजगंज  क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने 5 कालिदास मार्ग पर उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मुलाकात कर जनहित की समस्यायों से उन्हें अवगत कराया। इस बाबत विधायक ने कहा कि सदर विधान सभा क्षेत्र की सड़के जैसे सेंदुरिया से सबया, पकड़ी से मुजुरी ,नगर के गणेश शंकर विद्यार्थी स्मारक इंटर कालेज चौराहे से एस एस बी कार्यालय होते हुए बागापार तक का मार्ग अत्यंत ही खराब है जिस पर लोगो का चलना दुभर है।  वैश्विक महामारी कोरोना आने से पूर्व जनपद मुख्यालय से लखनऊ के लिए परिवहन निगम की  वातानुकूलित बसे चलती थी लेकिन कोरोना में उक्त सेवा बंद हो गई ।आज लोगो को गोरखपुर जाने पर  लखनऊ के लिए बसे मिलती है इसलिए पुरानी सेवा को बहाल करना जनहित में है जिससे महाराजगंज के लोगो को जिला मुख्यालय से ही लखनऊ के लिए बस सेवा मिल सके। उन्होंने आगे बताया कि माननीय मुख्य मंत्री  ने अभिभावक के रूप में समस्याओं को सुना और जल्द उक्त  कार्यों को करने का भरोसा दिलाया। विधायक ने आगे बताया कि मुख्य मंत्री  से जनपद मुख्यालय पर एक ऑडिटोरियम बनवाने की मांग भी पहले की गयी थी  लेकिन आज पुनः उनके सामने ऑडिटोरियम बनाने का प्रस्ताव दिया जिससे कि जिला मुख्यालय पर भव्य भवन बन सके और अनेक कार्यक्रमों के लिए निजी अतिथि गृह को लेने की आवश्यकता न पड़े। मुख्यमंत्री  ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनकर  आश्वस्त किया कि जल्द ही उक्त कार्यों की पत्रावली मंगवाकर कार्यों को पूर्ण करने का कार्य किया जाएगा।

Popular posts from this blog

एस वी एन एकेडमी का शैक्षिक टूर शिक्षा,संस्कार और संस्कृति का संगम है:ऋषिकेश पांडेय

स्पोर्ट्स गेम के पहले दिन सभी हाउस इंचार्जों ने चुने अपने-अपने धुरंधर खिलाड़ी

सीनियर ग्रुप कबड्डी में व्हाइट हाउस ने ब्लू हाउस को दी जबरदस्त शिकस्त