शिक्षा व प्रकृति का सजग प्रहरी सरदार बल्लभ भाई पटेल पब्लिक स्कूल खड्डा –कुशीनगर


  रिपोर्ट: महेश राव जिला संवाददाता कुशीनगर
कुशीनगर– खड्डा
 माता नारायणी की गोंद में स्थित खड्डा नगर का  वर्षो से शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगाता हुआ सरदार बल्लभ भाई पटेल पब्लिक स्कूल  अपनी अच्छी शिक्षा का परचम फहराते हुए प्रकृति के प्रति भी अगाध प्रेम रखता है। " एक वृक्ष दस पुत्र समाना " की भावना को आत्मसात् करते हुए विद्यालय के प्रबंधक श्री अतुल सिंह पटेल जी अपने सुपुत्रों  अमन सिंह, अंकित सिंह एवं अंकुर सिंह के साथ निरंतर पेड़–पौधों की सेवा में लगे रहते हैं। इनके इस पुनीत कार्य में विद्यालय के शिक्षक–शिक्षिका एवं विद्यार्थी गण का भी सदा सहयोग  बना रहता है। विद्यालय की वाटिका में तमाम तरह के दुर्लभ फल–फूल प्रचुर मात्रा में उपलब्ध हैं, जिनके मनोरम दृश्य को देखकर हर किसी का मन प्रफुल्लित हो जाता  है।विद्यालय के प्रबंधक  अतुल सिंह पटेल  से विशेष वार्ता के पश्चात यह स्पष्ट हुआ कि उनका यह पुनीत कार्य विशेष रूप से पर्यावरण को शुद्ध रखने , छात्र– छात्राओं एवं जन समुदाय को उसके प्रति सजग करना है। उन्होंने यह भी संदेश दिया कि अपने लिए तो सब जीते हैं परंतु ’परहित’ के लिए भी हमारे द्वारा कुछ न कुछ अवश्य होना चाहिए , यही देश व समाज के प्रति सच्ची सेवा होगी।

Popular posts from this blog

कैरियर मेला के दौरान छात्रों को किया गया जागरूक

एस वी एन एकेडमी का शैक्षिक टूर शिक्षा,संस्कार और संस्कृति का संगम है:ऋषिकेश पांडेय

सीनियर ग्रुप कबड्डी में व्हाइट हाउस ने ब्लू हाउस को दी जबरदस्त शिकस्त