गन्ना मूल्य का भुगतान आठ दिसंबर तक
रिपोर्ट:फणीन्द्र कुमार मिश्र
पिपराइच चीनी मिल ने पेराई सत्र 2022._2023 में गन्ना आपूर्ति के 15दिनो के भीतर गन्ना मूल्य का भुगतान करना शुरू कर दिया है।इसी कड़ी में पेराई सत्र में दूसरी बार अब आठ दिसंबर तक आपूर्ति किए गए गन्ने का भुगतान करीब 8करोड़58लाख रुपया का कर दिया गया ,इस आशय की जानकारी मिल के प्रधान प्रबंधक अरविंद कुमार ने बताया की चीनी मिल को आवंटित गन्ना परिक्षेत्र के गोरखपुर महाराजगंज तथा कुशीनगर जिले के कुल4176 गन्ना किसानों को इस भुगतान का लाभ मिलेगा ।आठ दिसंबर तक आपूर्ति का गन्ना मूल्य भुगतान किसानों के खाते में चला गया है।उन्होंने आगे यह भी बताया कि आप सभी किसान भाइयों से निवेदन है कि हम गन्ना मूल्य भुगतान में पीछे नहीं हटेंगे ।आप सभी साफ सुथरा गन्ना लाए और हायल पर्ची पर गन्ना ना ले कर आए।