चोरी के दानपात्र सहित आरोपी हुआ गिरफ्तार
रिपोर्ट:फणीन्द्र कुमार मिश्र
महराजगंज जनपद के बरगदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिहाभार स्थित काली मंदिर से विगत दिनों हुई दानपात्र चोरी का बरगदवा पुलिस ने खुलासा करते हुए दानपात्र सहित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस अधीक्षक महराजगंज डॉ० कौस्तुभ के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान वांछित की गिरफ्तारी के तहत बुधवार के दिन थानाध्यक्ष पुरूषोत्तम राव के नेतृत्व में उ0नि0 सूरज कुमार, हे0का0 रिजवानउल्लाह खाँ, का0 मनीष कुमार पासवान व का अरबिन्द खरवार द्वारा मु0अ0सं0 143/22 धारा 457, 380,411 भादवि0 के अभियुक्तगण श्यामबिहारी उर्फ बिहारी पुत्र छोटाई उम्र 19 वर्ष ग्राम सिहाभार थाना बरगदवा जनपद महराजगंज के कब्जे से 2100 रूपये भारतीय मुद्रा व 70 रूपये नेपाली मुद्रा तथा अभियुक्त मनोज पुत्र गोगई उम्र 25 वर्ष ग्राम हरपुर पाठक टोला धुमठवा थाना बरगदवा जनपद महराजगंज के कब्जे से एक बैग में 2257 रूपये (10,5,2,1 के सिक्के) व दानपात्र बरामद किये गये जो काली माता मन्दिर सिहाभार से दिनांक 11.12.2022 की रात में चोरी हुआ था जिसे पड़ियाताल मन्दिर के पास से गिरफ्तारी/बरामदगी किया गया। घटना के सम्बन्ध मे दिनांक 13.12.2022 को थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 143/22 धारा 457,380,411 भादवि0 पंजीकृत है। आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।