बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रख्यात एस .वी .एन. अकेडमी लक्ष्मीगंज कुशीनगर ने किया खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
रिपोर्ट: महेश राव जिला संवाददाता कुशीनगर
" सा विद्या या विमुक्तए " की भावना को चरितार्थ करता हुआ भारत माता के भावी भविष्य छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए सुप्रसिद्ध एस वी एन अकैडमी लक्ष्मीगंज जनपद कुशीनगर में विगत वर्षों की भांति शिक्षा सत्र 2022– 2023 में भी दिनांक 5–12– 2022 दिन सोमवार से दिनांक 10 –12– 2022 दिन शनिवार तक ’स्पोर्ट्स विक ’ के रूप में चर्चित खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। उपरोक्त प्रतियोगिता में अपने गुरुजन के मार्गदर्शन में विद्यार्थी गण प्रतियोगिता में स्थान पाने के लिए पूरे मनोयोग से स्वयं को लगाते हुए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। बच्चों में आपसी सहयोग की भावना को भरने के लिए ’येलो हाउस’ एवं ’ग्रीन हाउस’ नामक विभाग बनाए गए हैं , जिसके सदस्य अपने दल को जिताने के लिए भरपूर प्रयास करते हैं।विद्यालय के डायरेक्टर श्री ऋषिकेश पांडेय जी ने अपनी विशेष वार्ता में बताया कि खेलकूद के माध्यम से बच्चों में आपसी सहयोग एवं देश प्रेम की भावना का विकास होता है। खेलो में बच्चे हर प्रकार के भेदभाव को मिटा कर खुद एवं अपने दल को विजई बनाने के लिए पूरी शक्ति से लगकर लक्ष्य तक पहुंचाने हेतु जी तोड़ कोशिश करते हैं। एक स्वस्थ शरीर में ही एक स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है और अच्छा स्वास्थ्य शारीरिक व्यायाम एवं खेलकूद के द्वारा ही संभव होता है इसलिए इसके प्रति जागृत करने के लिए विद्यालय द्वारा प्रति वर्ष यह आयोजन किया जाता है। प्रतियोगिता के समापन पर बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु पुरस्कार भी प्रदान किया जाता है।उपरोक्त प्रतियोगिता में विद्यालय के शिक्षक राजकुमार वर्मा , सुनील प्रजापति, विनय कुमार पांडेय, हरेंद्र गिरि ,अनुज तिवारी, शिक्षिका रेनू राय, जाह्नवी कुशवाहा, शिप्रा मिश्रा, आराधना पांडेय, संध्या यादव . नीतू पांडेय , अनुराधा चौरसिया एवं सुशीला जी की भूमिका अति प्रशंसनीय है।