जिला मुख्यालय पर महाराजगंज जिलाधिकारी के नेतृत्व में व्यापारियों की हुई एक बैठक
रिपोर्ट:ठाकुर सोनी
महाराजगंज जनपद के व्यापारियों की बैठक जिला मुख्यालय महाराजगंज में संपन्न हुई जिसमें जनपद के विभिन्न कस्बों के व्यापारी मौजूद रहे। बैठक में व्यापारियों ने अपनी समस्याओं को जिलाधिकारी महाराजगंज के समक्ष रखा। बैठक में मुख्य रुप से छोटे और मझोले व्यापारियों की समस्याओं से जिलाधिकारी महाराजगंज को व्यापारियों ने अवगत कराया और उसके निस्तारण के लिए निवेदन किया। इसी क्रम में व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगर अध्यक्ष संतोष जायसवाल ने अपनी 3 सूत्री मांग पत्र डीएम महोदय को सौंपी।आपको बताते चलें कि सैंपल लेने के लिए बाजारों में आने वाले अधिकारियों को व्यापार मंडल को अवगत करा कर ही व्यापारी नेता के समक्ष सैंपल लेने की बात मांग पत्र में कही गई है। दूसरे मांग में कहा गया है कि फायर की एनओसी सर्टिफिकेट के लिए छोटे व्यापारियों को परेशान ना किया जाए। अपने तीसरे और अंतिम मांग में नगर में हो रही तमाम चोरियों के बारे में जिसका खुलासा भी पूर्णरूपेण नहीं हो पाया जिससे जनता और व्यापारियों में सदैव भय बना रहता है को लेकर किया गया है जिसमें कहा गया है कि ठंडक के इस मौसम में नगर में चोरियां बढ़ जाती है, इसको ध्यान में रखते हुए नगर में अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था किया जाना जनहित में रहेगा। मुख्यालय पर जिले के तमाम कस्बों से व्यापारियों ने इस बैठक में हिस्सा लिया जिसमें मुख्य रुप से काशीनाथ वर्मा नौतनवा नगर कमेटी के अध्यक्ष संतोष जयसवाल महामंत्री विंध्याचल अग्रहरि संगठन मंत्री रवि मद्धेशिया मीडिया प्रभारी अमरिंदर सिंह आदि व्यापारी गण मौजूद रहे।