जिलाधिकारी द्वारा गोसदन मधवलिया में निर्माणाधीनगोबर गैस प्लांट का किया गया स्थानीय निरीक्षण



रिपोर्ट :प्रेम सागर चौबे
महराजगंज निचलौल
जिलाधिकारी महराजगंज सत्येन्द्र कुमार के द्वारा गोसदन माधवलिया में जल निगम द्वारा बनाये जा रहे गोबर गैस प्लांट का निरीक्षण किया गया जिसमें 50 प्रतिसत कार्य पूरा पाया गया और शेष कार्य दिसम्बर के अंत तक पूरा करने का निर्देश अधिशासी अभियंता जल निगम को देते हुए गोसदन स्थित अमृत सरोवर का स्थलीय निरीक्षण करते हुए उसे भी दिसम्बर तक पूरा करने के साथ साथ गोसदन के स्वावलंबन हेतु गोबर की बिक्री केसन्दर्भ में संचालन समिति की बैठक आयोजित करने हेतु निर्देश दिया गया।

Popular posts from this blog

कैरियर मेला के दौरान छात्रों को किया गया जागरूक

एस वी एन एकेडमी का शैक्षिक टूर शिक्षा,संस्कार और संस्कृति का संगम है:ऋषिकेश पांडेय

सीनियर ग्रुप कबड्डी में व्हाइट हाउस ने ब्लू हाउस को दी जबरदस्त शिकस्त