जनपद के नव सृजित थाने भिटौली का हुआ उद्धाटन
रिपोर्ट:फणीन्द्र कुमार मिश्र
जनपद महाराजगंज के नव सृजित 20 वे थाने भिटौली का पनियरा विधायक माननीय ज्ञानेंद्र सिंह ,सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया, जिलाधिकारी सतेंद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक डॉ कौसुभ ने संयुक्त रूप से विधिवत पूजन अर्चन मंत्रोच्चारण के साथ फीता काट कर उद्घाटन किया। इस नए थाने के बनने से अपराधियों पर आसानी से अंकुश लगाये जाने के साथ ही साथ रोड पर होने के नाते रात में भी यात्री चलने में सुरक्षा महसूस कर सकेंगे।इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक व नये थानेदार सुनील राय सहित क्षेत्र के तमाम सम्मानित लोग तथा मीडिया बंधु मौजूद रहे।