जी.जे.एस. एस.इग्लिश स्कूल गड़हिया बसंतपुर ने अध्यापक–अभिभावक मीटिंग में विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत


रिपोर्ट: महेश राव जिला संवाददाता कुशीनगर
कुशीनगर· गड़हिया बसंतपुर
शिक्षा के क्षेत्र में भारत माता के भावी भविष्य छात्र-छात्राओं को अपनी अच्छी शिक्षा से अभिसिंचित करता हुआ जी. जे. एस.एस. इंग्लिश स्कूल गड़हिया बसंतपुर में आज दिनांक 14 –12– 2022 दिन बुधवार को अभिभावक शिक्षक मीटिंग संपन्न हुई जिसमें प्रत्येक कक्षा से दिसंबर माह से पूर्व संपन्न हुई परीक्षाओं में प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।सभा को संबोधित करते हुए विद्यालय के संचालक श्री उमाशंकर गुप्त ने कहा कि छात्र,अभिभावक एवं शिक्षक की त्रिवेणी संगम की धारा जब एक साथ प्रवहित होती है तब विद्यार्थी के अंदर एक अच्छी शिक्षा का प्रादुर्भाव होता है। बच्चों में अच्छी शिक्षा के विकास के लिए अभिभावक एवं शिक्षक का विशेष योगदान होता है। यदि दोनों में से किसी के द्वारा शिथिलता बरती जाती है तो विद्यार्थी को सुयोग्य बनाने में कठिनाई आती है। अभिभावक एवं शिक्षक को अपने दायित्वों के निर्वहन के लिए सदा तत्पर रहना चाहिए।अभिभावक गण के द्वारा भी सभा को संबोधित कर शिक्षा के उत्थान के लिए कई सुझाव दिए गए।उपरोक्त कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक आदरणीय श्री लक्ष्मी मद्धेशिया जी, प्रधानाचार्या श्रीमती एस.डी. गुप्ता , उप प्रधानाचार्य श्री राधेश्याम राजभर शिक्षक श्री जगदंबा सिंह, श्री विशाल तिवारी,श्री अरुण का, श्री शशिवेंद्र गुप्ता, शिक्षिका सिंधु मद्धेशिया, रानी शर्मा ,चंदा मद्धेशिया ,प्रियतमा दुबे ,शालिनी सिंह, ट्विंकल शर्मा, निशा गुप्ता की भूमिका अति प्रशंसनीय रही।इस अवसर पर श्री शेषनाथ मद्धेशिया ,इम्तियाज अहमद सिद्दीकी ,इमरान सिद्दीकी, शाहजहां अंसारी, लालबाबू चौधरी ,बलिराम चौबे ,औरंगजेब अंसारी इत्यादि की उपस्थिति सराहनीय रही।

Popular posts from this blog

एस वी एन एकेडमी का शैक्षिक टूर शिक्षा,संस्कार और संस्कृति का संगम है:ऋषिकेश पांडेय

स्पोर्ट्स गेम के पहले दिन सभी हाउस इंचार्जों ने चुने अपने-अपने धुरंधर खिलाड़ी

सीनियर ग्रुप कबड्डी में व्हाइट हाउस ने ब्लू हाउस को दी जबरदस्त शिकस्त