प्राथमिक विद्यालय श्रीपुरा के बच्चो ने दिखायी अपनी प्रतिभा


रिपोर्ट:फणीन्द्र कुमार मिश्र
गोरखपुर
गोरखपुर पिपरौली ब्लाक के  प्राथमिक विद्यालय श्रीपुरा में यीशु का जन्मदिन मनाकर पूरे उत्साह के साथ रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत  किया।  अभिभावकों एवं शिक्षकों के समक्ष अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए यीशु के जन्म से सम्बंधित बातें बताई गई ।शिक्षकों के द्वारा बच्चे को सिखाए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने अभिभावको का मनमोह लिया।इस बाबत प्रधानाध्यापक ब्रजेश नाथ तिवारी ने बताया कि पूरे धूमधाम के साथ इस आयोजन को सफल बनाने में शिक्षकों ने बढ़ चढ़कर भूमिका निभाई जिसमे मुकेश बंदना प्रगति, अर्चना, रिचा ,पूजा, ममता ,प्रियंका ,कंचन व सौम्या का विशेष योगदान रहा। इस मौके पर सेंटाक्लॉज ने बच्चों को गिफ्ट और चॉकलेट दिया। इस अवसर पर संतोष, दीपक नीतू रंभा ,माला व गुलवास सोनी सहित तमाम अभिभावक भी उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

एस वी एन एकेडमी का शैक्षिक टूर शिक्षा,संस्कार और संस्कृति का संगम है:ऋषिकेश पांडेय

स्पोर्ट्स गेम के पहले दिन सभी हाउस इंचार्जों ने चुने अपने-अपने धुरंधर खिलाड़ी

सीनियर ग्रुप कबड्डी में व्हाइट हाउस ने ब्लू हाउस को दी जबरदस्त शिकस्त