विधायक ऋषि त्रिपाठी ने 'सुशासन दिवस' पर गरीबों में बाटां कम्बल


रिपोर्ट:फणीन्द्र कुमार मिश्र 
महराजगंज नौतनवां
नौतनवा में 'भारत रत्न' पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी बाजपेयी जी के जयंती 'सुशासन दिवस' के शुभ अवसर पर नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी ने ब्लॉक रतनपुर व बरगदवा में असहाय व निराश्रित गरीबों में कम्बल वितरित कर उपस्थित सभी को कोविड के ओमिक्रांन वैरिएंट से सावधान रहने व बचाव हेतु सभी को आगाह किया। इस दौरान नौतनवा ब्लॉक प्रमुख राकेश मद्धेशिया,प्रदीप पांडेय,अभिषेक मिश्रा,उप जिलाधिकारी नौतनवा,नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान,ब्रजेश मणि त्रिपाठी,मन्डल अध्यक्ष विशुनदेव चौरशिया व बाबुनन्दन शर्मा सहित तमाम  लोग मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

कैरियर मेला के दौरान छात्रों को किया गया जागरूक

एस वी एन एकेडमी का शैक्षिक टूर शिक्षा,संस्कार और संस्कृति का संगम है:ऋषिकेश पांडेय

सीनियर ग्रुप कबड्डी में व्हाइट हाउस ने ब्लू हाउस को दी जबरदस्त शिकस्त