नमन सिंह ने यूपी टेनिस क्रिकेट टीम में चयन होकर क्षेत्र व जनपद का नाम किया रोशन
रिपोर्ट:फणीन्द्र कुमार मिश्र
सिसवा क्षेत्र के ग्राम सभा सोहट स्थित मध्यम वर्गीय परिवार में जन्में किसान पुत्र एवं पूर्व में फुटबॉल खिलाड़ी रहे शैलेष कुमार सिंह के बेटे आदर्श सिंह नमन का चयन यूपी टेनिस में हुआ है। नमन सिंह ने लोक भारती से बातचीत में बताया कि उत्तर प्रदेश टेनिस बाल क्रिकेट टीम में चयन गोरखपुर में आयोजित एक घरेलू प्रतियोगिता में बेहतर बॉलिंग व बल्लेबाजी में प्रदर्शन को देखते हुए नेशनल मैच खेलने के लिए हो गया। इसका श्रेय नमन सिंह ने अपने माता-पिता व भारतीय टेनिस बाल क्रिकेट टीम के कप्तान अमन राज एवं टीम के सचिव मोंटी लारी को दिया है। आदर्श सिंह नमन ने तराई इलाके के ग्रामीण परिवेश में पले बढ़े होने के बावजूद भी दिन रात की कड़ी मेहनत से उत्तर प्रदेश के नेशनल टेनिस बाल क्रिकेट टीम का हिस्सा बनने का गौरव प्राप्त हुआ। नेशनल टीम में जगह बनाकर इन्होंने सिसवा क्षेत्र सहित जनपद का नाम रोशन किया है। बीते 8 से 11 दिसंबर तक जम्मू के एम ए स्टेडियम में आयोजित 33 वीं नेशनल चैंपियनशिप टेनिस बाल क्रिकेट सीनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शिरकत करने पहुंची गोरखपुर की टीम के तरफ से ऑलराउंडर प्रदर्शन करते हुए नमन सिंह ने अपनी टीम को फाइनल तक का सफर तय करने में अहम भूमिका निभाई थी। वहीं खिताबी मुकाबले में गोआ की टीम से भिड़ंत हुई, इस अहम मुकाबले में उत्तर प्रदेश की टीम ने अपने खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर पांच विकेट से गोआ की टीम को पराजित कर विजयश्री हांसिल किया। इस सफलता पर आदर्श सिंह नमन के पिता शैलेष कुमार सिंह ने अपने पुत्र के नेशनल टीम में चयन व प्रदर्शन पर कहा कि मैं अपने आप को गौरवांवित महसूस कर रहा हूं कि हमारे बेटे ने गांव की माटी से लेकर नेशनल टेनिस बाल क्रिकेट टीम का हिस्सा बनकर सिसवा क्षेत्र सहित समूचे महराजगंज जनपद का मान बढ़ाया है। मेरी यह शुभकामनाएं हैं कि नमन अपने खेल से समूचे उत्तर प्रदेश का नाम रोशन करे।