विद्यालय की पुरानी रूप रेखा बदल कर आधुनिक शिक्षा को किया प्रसारित
रिपोर्ट:फणीन्द्र कुमार मिश्र
गोरखपुर जनपद के प्राथमिक विद्यालय औजी मे 'नारी है बिन नारी के समाज एवं सृष्टिकी कल्पना व्यर्थ है इसको चरितार्थ श्रीमती आभा पांडेय प्रधानाध्यापिका ने किया है।बताते चले कि खजनी ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय औजी पर प्रधानाध्यापिका होने के साथ माडल शिक्षा व्यवस्था को सुव्यवस्थित कर दिया है। विद्यालय को कान्वेंट की तरह बनाने के साथ ही जहाँ शिक्षण कार्य भी उतम किया वही घर घर जाकर अभिभावको को और बच्चो को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करती है। विद्यालय मे कम्पूटर क्लास चलाने का भी काम किया जा रहा है ।उन्हें शिक्षा से वंचित गरीब परिवार के बच्चो को व्यक्तिगत खर्च से स्कूल ले जाने का कार्य किया है ।बेसिक शिक्षा को कदम से कदम मिला कर चलने का काम किया जा रहा है ।स्कूल की सम्मानित शिक्षिका आभा पांडेय जो बेसिक शिक्षा मे गाँव के नौनिहाल बच्चो के बारे मे सुंदर कार्य करती आ रही है। हमारे प्रभारी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार जोर शोर से शिक्षा की अलख जगा रही है ।