अंततः नायब तहसीलदार एवं वकील के बीच हुए विवाद को बार बेंच के संयुक्त प्रयास से किया गया सुलह। ===========================दोनों तरफ से आरोप-प्रत्यारोप के बाद मामला पहुंचा था थाने---------------------------------------------------उप जिलाधिकारी के हस्तक्षेप के बाद प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई===========================महाराजगंज के नौतनवा तहसील में आज पूरा दिन खूब रही गहमागहमी


रिपोर्ट:ठाकुर सोनी
नौतनवां महराजगंज
आपको बताते चलें कि नौतनवा तहसील के नैब तहसीलदार विवेक श्रीवास्तव ने एक तहरीर थाना नौतनवा को दी जिसमें तहसील के एक अधिवक्ता धर्मेंद्र त्रिपाठी के ऊपर गाली गुप्ता देने सहित संगीन आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की गई थी। तहरीर की बात संज्ञान में आते ही तहसील नौतनवा के अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में बवाल मचा दिया नैब तहसीलदार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए नारेबाजी की गई। दोनों पक्षों की तरफ से खूब आरोप-प्रत्यारोप चलता रहा। बार बेंच की संयुक्त बैठक में तहसील नौतनवा के उपजिलाधिकारी दिनेश मिश्रा एवं बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव के मध्यस्था में दोनों पक्षों को सुलह करने के लिए मना लिया गया यह अलग बात है नायाब तहसीलदार इस सुलहनामे से असंतुष्ट दिखे। देर शाम बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने दूरभाष पर बताया कि बार बेंचे की संयुक्त प्रयास से मामले को सुलझा लिया गया है मामला बहुत बड़ा नहीं था अतः दोनों पक्ष राजी हो गए थाने पर दिये गये तहरीर के बाबत बात करने पर कहा कि तहरीर वापस ले लिया गया है दोनों पक्ष फिर मिलकर एक दूसरे का सहयोग करते रहेंगे।

Popular posts from this blog

एस वी एन एकेडमी का शैक्षिक टूर शिक्षा,संस्कार और संस्कृति का संगम है:ऋषिकेश पांडेय

स्पोर्ट्स गेम के पहले दिन सभी हाउस इंचार्जों ने चुने अपने-अपने धुरंधर खिलाड़ी

सीनियर ग्रुप कबड्डी में व्हाइट हाउस ने ब्लू हाउस को दी जबरदस्त शिकस्त