विधिवत पूजा व मंत्रोचार के साथ हुआ प्रसाद का वितरण


रिपोर्ट:फणीन्द्र कुमार मिश्र
महाराजगंज 
 मंगलवार का दिन भगवान श्री हनुमान जी की उपासना के लिए बहुत ही शुभ दिन माना जाता है। मंगलवार के दिन श्री हनुमान जी की विधिवत पूजा उपासना की जाय तो जीवन के सारे संकट दूर हो जाते है क्योंकि बजरंगबली का नाम संकट मोचन भी है यह सभी तरह के कष्ट काटते है। उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी की पूर्व जिला उपाध्यक्ष, पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद महाराजगंज सुनीता कन्नौजिया ने नगर के सक्सेना तिराहे पर हनुमान जी की विधिवत पूजा मंत्रोचार के साथ प्रसाद वितरण कार्यक्रम के अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि मंगलवार  का दिन भगवान राम के परमभक्त और पवन पुत्र बजरंगबली  का दिन माना जाता है ।इस दिन हनुमान जी की पूजा करने से सभी  मनोकामना पूर्ण होती है और उत्तम फल की प्राप्ति होती है। मान्यता है कि बजरंगबली की जो भी भक्त मंगलवार को उपासना करता है तो उसके हनुमानजी सारे कष्ट हर लेते हैं।आगे उन्होंने कहा कि हनुमान जी  और मंगलवार  का बेहद गहरा संबंध है। सप्‍ताह का यह दिन रामभक्‍त संकटमोचक हनुमान को समर्पित है इसलिए हर मंगलवार को हनुमान मंदिरों  में भक्तों की भीड़ दिखाई देती है। हनुमान जी हर संकट को दूर करने वाले हैं इसलिए उन्‍हें संकटमोचक कहा जाता है ।मंगलवार को किया गया व्रत और पूजा बहुत फलदायी होते हैं। ऐसा करने से जिंदगी के सारे दुख दूर होते हैं और मनोकामनाएं पूरी होती हैं। आज के इस आयोजन पर हम अपने क्षेत्र के कल्याण की कामना हनुमान जी से करते है। इस अवसर पर विधायक पुत्र शशांक शेखर कन्नौजिया, सृष्टि निगम, संजीव शुक्ला, विजय पांडेय, राम नारायण निगम, सभासद प्रदीप गौड़, पूर्व मंडल अध्यक्ष राम कोमल चौधरी, पूर्व प्रमुख दिग्विजय सिंह उर्फ दिग्गू सिंह, सत्यनारण गुप्ता, गुड्डू तिवारी व भाजपा अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष भीम प्रसाद के साथ तमाम लोग मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

एस वी एन एकेडमी का शैक्षिक टूर शिक्षा,संस्कार और संस्कृति का संगम है:ऋषिकेश पांडेय

स्पोर्ट्स गेम के पहले दिन सभी हाउस इंचार्जों ने चुने अपने-अपने धुरंधर खिलाड़ी

सीनियर ग्रुप कबड्डी में व्हाइट हाउस ने ब्लू हाउस को दी जबरदस्त शिकस्त