केसली में असामाजिक तत्वों द्वारा नायब तहसीलदार के गाड़ी पर किया गया पथराव

 

रिपोर्ट - मनोज मेहरा,
सागर- मध्यप्रदेश
यूरिया खाद को लेकर किसानों ने जमकर हंगामा करते हुऐ नायब तहसीलदार की गाड़ी पर पथराव कर दिया और तोड़ फोड़ कर दी जहाँ  सुबह से ही यूरिया खाद को लेकर लंबी_लंबी कतार में लगे किसान उस  बक्त नाराज हो गये जब थाने में खाद वितरण की सूचना पर किसान भारी संख्या में थाने पहुंचे लेकिन अधिक संख्या में होने की बजह से ही यूरिया खाद थाने से नहीं बाटा जा सका और खाद को मंडी से बात कही गई जिसको लेकर नायब तहसीलदार सुजाता विश्वकर्मा ने यूरिया खाद को मंडी से बितर की बात कही और मशीनों के साथ यूरिया खाद को मंडी भेज दिया जिससे नाराज किसानों ने नायब तहसीलदार की गाड़ी को रोक लिया ओर उनकी गाड़ी पर तोड़ फोड़ के साथ पथराव सुरु कर दिया ओर जमकर नारेबाज़ी की ।इस बाबत नायब तहसीलदार ने घटना पर निंदा करते हुऐ इसे गलत ठहराया है कहा है यूरिया खाद सभी के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है तथा साथ ही यूरिया खाद को लेकर किसानों से शांन्ति बनाये रखने की भी उन्होंने अपील की है।

Popular posts from this blog

कैरियर मेला के दौरान छात्रों को किया गया जागरूक

एस वी एन एकेडमी का शैक्षिक टूर शिक्षा,संस्कार और संस्कृति का संगम है:ऋषिकेश पांडेय

सीनियर ग्रुप कबड्डी में व्हाइट हाउस ने ब्लू हाउस को दी जबरदस्त शिकस्त