यातायात पुलिस महाराजगंज के द्वारा हेलमेट लगाकर वाहन चलाने वालो को पिलायी ग़यी चाय, बिना हेलमेट व बिना सीट बेल्ट लगाए लोगों का किया गया चालान
रिपोर्ट:फणीन्द्र कुमार मिश्र
क्षेत्राधिकारी यातायात सुनील दत्त दुबे के नेतृत्व में यातायात पुलिस महाराजगंज के द्वारा हेलमेट लगाकर वाहन चलाने वालों को अपने साथ चाय पिलाया गया चाय तथा जो व्यक्ति बिना हेलमेटव बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन चला रहे थे उनका यातायात पुलिस के द्वारा आधुनिक मशीनों से चालान किया गया तथा जुर्माना वसूला गया। यातायत की इस पहल का सभी सामाजिक व व्यापारिक संगठनों और आम जनता ने स्वागत कर इसे एक अनूठी पहल बताया ।यातायत पुलिस आगे भी यातायात के नियमों को पालन कराने के लिए हमेशा जागरूक व प्रोत्साहित कर यातायात प्रबंधन में आमजन को जागरूक करेगी।