निजी विद्यालयों ने सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकालकर जनमानस को किया जागरूक
रिपोर्ट:महेश राव जिला संवाददाता कुशीनगर
निजी प्रबंध अशासकीय विद्यालय कल्याण समिति के सौजन्य से जूनियर हाई स्कूल पडरौना के प्रांगण से यातायात सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक मनीष जायसवाल, महात्मा सिंह उपजिलाधिकारी पडरौना, एआरटीओ, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामजियावन , नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष जायसवाल इत्यादि के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया गया।
नगर के विद्यालयों का समूह समिति के अध्यक्ष श्री शेषनाथ सिंह एवं विद्यालय संचालकों के नेतृत्व में पडरौना नगर के विभिन्न स्थानों से गुजरता हुआ लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया।यातायात निरीक्षक सत्यसन्याल शर्मा ने यातायात के नियमों का उल्लेख करते हुए उसके पालन के लिए लोगों का आह्वान किया।संगठन के जिलाध्यक्ष शेषनाथ सिंह जी ने सभी अतिथि गण का स्वागत किया।उपरोक्त रैली में खंड शिक्षा अधिकारी पंकज कुमार सिंह,वंशीधर, संगठन महामंत्री राकेश राय, उपाध्यक्ष महेंद्र दीक्षित, नचिकेता भट्ट , नवल किशोर त्रिपाठी, आनंद सिंह, भानु प्रकाश मिश्र, डॉ सुनीता पांडेय, वीरेंद्र कुशवाहा ,अलका पमपलिया, अवधेश सिंह, इंद्रजीत मणि त्रिपाठी, प्रवीण पांडेय, वाईके शुक्ला, ओपी पांडेय सहित तमाम विद्यालयों के संचालकों की गौरवमई उपस्थिति सराहनीय रही।