पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन


रिपोर्ट-अनिल जायसवाल
सिसवा बाजार महराजगंज
उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड प्रादेशिक प्रधान केंद्र लखनऊ के निर्देशन में जिला संस्था महाराजगंज के द्वारा सोनपती देवी महिला महाविद्यालय महाराजगंज में पाँच दिवसीय विशेष परिचयात्मक शिविर का आयोजन 12 दिसम्बर से 16 दिसम्बर 2022  तक किया गया जिसमें स्काउटिंग गाइडिंग क्या है, नियम, प्रतिज्ञा, झंडा, पायनियर, प्राथमिक सहायता, खेल, तम्बू निर्माण, भोजन बनाना, टोली की गतिविधि व यूनिफॉर्म, की विस्तृत जानकारी दी गयी जिसमे विद्यालय की  100 छात्र अध्यापिकाओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के समापन के दिन सभी के निर्माण तम्बू का जांच किया गया । उसके पश्चात  छात्र अध्यापिका टोली द्वारा कुकिंग सभी को कराया गया। इस बाबत प्राचार्य डॉ हरि प्रकाश शर्मा ने बताया कि स्काउटिंग जीने की कला सिखाती है जिससे बच्चे अनुशासित होते है। वहीं जिला संगठन कमिश्नर राम नरायन खरवार ने बताया कि स्काउटिंग गाइडिंग बालको के सर्वांगीड़ विकाश का एक सशक्त माध्यम है, यह ट्रेनिंग अध्यापिकाओं को दी गयी जिससे कि उनके सम्मुख आने वाले बालक स्काउटिंग के गतिविधियों की सरलता पूर्वक जानकारी प्राप्त कर सके।इस अवसर पर शिविर संचालक उमेश गुप्ता, सहायक प्रशिक्षक सोनू नायक, अभिषेक श्रीवास्तव, प्रवक्ता उदय प्रताप सिंह, हरिओम पाण्डेय, रविशंकर सिंह, तेज बहादुर वर्मा, माधवी, दुर्गाशंकर  व विद्यालय परिवार मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

एस वी एन एकेडमी का शैक्षिक टूर शिक्षा,संस्कार और संस्कृति का संगम है:ऋषिकेश पांडेय

स्पोर्ट्स गेम के पहले दिन सभी हाउस इंचार्जों ने चुने अपने-अपने धुरंधर खिलाड़ी

सीनियर ग्रुप कबड्डी में व्हाइट हाउस ने ब्लू हाउस को दी जबरदस्त शिकस्त