रामचरितमानस पाठ व सांध्यकालीन आरती से मिलती है मन को शांति
रिपोर्ट-फणीन्द्र कुमार मिश्र
जनपद महराजगंज के ग्राम सभा पकड़ी भारत खंड में चल रहे 108 श्री रुद्र महायज्ञ में 20 वर्षों से लगातार रामचरित मानस का पाठ आकर्षण का केंद्र रहा है जो आसपास के श्रद्धालुओं को इस यज्ञ में आने के लिए अग्रसरित करता है ।यह इस पाठ का और यज्ञ में हो रहे मंत्रोचार का ही देन है कि आसपास की जनता इन मंत्रों व इन अमर चौपाइयों को सुनकर अपने आप को धन्य महसूस करती है। बताते चलें कि इस वर्ष भी प्रातः 6 बजे से वैदिक मंत्रोच्चारण के बाद रामचरित मानस का पाठ हो रहा है जो अपने आप में खास धार्मिक महत्व रखता है। मजे की बात यह है कि रामचरितमानस पाठ के लिए कोई बाहरी गायक व टीम नही है बल्कि समिति के ही कुछ सदस्य लगातार 20 वर्षों से ये कार्यक्रम स्वयं कर रहे हैं जिसमें श्रीनिवास यादव,मनोज गुप्ता,बिदेशी ,रामप्रसाद गुप्त,रामनरेश गुप्ता,अखिलेश्वर मिश्रा ,अजय वर्मा व चंद्रशेखर प्रजापति प्रमुख हैं।