खेल कूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में एस. वी .एन . एकेडमी लक्ष्मीगंज कुशीनगर ने बच्चों को पुरस्कृत कर बढ़ाया उनका मनोबल


रिपोर्ट: महेश राव जिला संवाददाता कुशीनगर
कुशीनगर –लक्ष्मीगंज
  बच्चों में आपसी सहयोग एवं देश प्रेम की भावना को भरने के लिए एस .वी.एन.एकैडमी लक्ष्मीगंज कुशीनगर ने प्रतिवर्ष होने वाली विद्यालय की स्पोर्ट्स वीक के नाम से चर्चित खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कर उसमें भाग लेने वाले विद्यार्थी गण को सम्मान जनक पुरस्कार प्रदान कर उनके मनोबल को बढ़ाया। प्रतियोगिता के समापन समारोह में  मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जे ० डी० एम०  एकेडमी हीरा छपरा  कुशीनगर के प्रबंधक श्री महंथ यादव जी ने फीता काटकर समापन समारोह का शुभारंभ किया। तत्पश्चात प्रतियोगिता के शेष खेलों खो–खो एवं कबड्डी का फाइनल मुकाबला कराया गया जो अति रोमांचकारी दृश्य था।  प्रतियोगिता के समापन पर मुख्य अतिथि श्री महंथ यादव , विद्यालय के संचालक श्री ऋषिकेश पांडेय , और शिक्षक –शिक्षिका गण द्वारा  प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी गण को पुरस्कृत किया गया । प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र – छात्राओं को स्वर्ण पदक , द्वितीय स्थान पाने वाले को रजत पदक एवं तृतीय स्थान पाने वाले को कांस्य पदक प्रदान किया गया। ऐसे छात्र-छात्रा जो कार्यक्रम में भाग लेते हुए सराहनीय प्रदर्शन किए थे परंतु स्थान नही  प्राप्त कर सके थे उन्हें भी सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया। विद्यार्थी  गण ने भी अतिथि जन एवं अपने गुरुजन वृंद को स्वनिर्मित उपहारों को भेंट कर उनका अभिवादन किया।सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री महंथ यादव जी ने कहा कि अपने देश में खेलों की परंपरा अनादि काल से चली आ रही है जिसमें सामाजिकता , सहयोग एवं राष्ट्र प्रेम की भावना कूट – कूट कर भरी होती है। प्रत्येक दल के लोग अपने-अपने दल को जिताने के लिए अंत तक कमर कस कर तैयार रहते हैं। आपस में चाहे कितना भी मनमुटाव हो परंतु अपने दल को जिताने के लिए एक साथ अंत तक डंटे रहते हैं।
खेल के द्वारा व्यक्ति का हर तरह का विकास होता है।
     कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के  संचालक श्री ऋषिकेश पांडेय जी ने सबके प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कटिबद्ध है। बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए जो करना चाहिए सर्वदा किया जाता रहेगा। प्रतियोगिता को सुचारू ढंग से संपादित कराने के लिए उन्होंने विद्यालय की शिक्षिका आदरणीया रेनू राय , जाह्नवी कुशवाहा , शिप्रा  मिश्रा , नीतू पांडेय , अनुराधा पांडेय , संध्या यादव , अनुराधा चौरसिया , शिक्षक श्री राजकुमार वर्मा , सुनील प्रजापति , हरेंद्र गिरि, अनुज तिवारी और विनय पांडेय जी की भूमिका को अति सराहा।उन्होंने विद्यालय के वाहन चालक भोला , उनके साथी गण एवं परिचारिका की भी भूमिका की सराहना की।

Popular posts from this blog

एस वी एन एकेडमी का शैक्षिक टूर शिक्षा,संस्कार और संस्कृति का संगम है:ऋषिकेश पांडेय

स्पोर्ट्स गेम के पहले दिन सभी हाउस इंचार्जों ने चुने अपने-अपने धुरंधर खिलाड़ी

सीनियर ग्रुप कबड्डी में व्हाइट हाउस ने ब्लू हाउस को दी जबरदस्त शिकस्त