एम्बुलेंस बना मिनी हॉस्पिटल, चलती एम्बुलेंस में हुआ प्रसव, जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ


रिपोर्ट:फणीन्द्र कुमार मिश्र
महराजगंज
जनपद महाराजगंज के विकास खंड मिठौरा के मोरवन दक्षिणी निवासी सोनम देवी पत्नी भरत को प्रसव पीड़ा होने पर पति भरत ने 108 पर तुरन्त कॉल कर एंबुलेंस  सहायता की मांग की ।लखनऊ के 108 काल सेंटर के द्वारा ईएमटी बृजेश को जानकारी दी गई की ग्राम मोरवन दक्षिणी ब्लाक मिठौरा जिला महराजगंज गांव से गर्भवती महिला सोनम देवी पत्नी भरत उम्र 25 वर्ष को एंबुलेंस की आवश्यकता है।इस बाबत  ईएमटी बृजेश ने त्वरित रिस्पांस देते हुए पायलट अजय कुमार के साथ सीएचसी मिठौरा से 108 की एंबुलेंस संख्या यूपी 32 ईजी 4893 के साथ मरीज के घर पहुचकर एंबुलेंस में शिफ्ट करने के बाद सीएचसी मिठौरा सब सेंटर हरतोडवा के लिए रवाना हुए थे कि रास्ते में एक किलोमीटर आगे पहुंचते ही  प्रसव पीड़ा तेज हो गयी तथा उस समय उसके साथ चल रहे मरीज के परिवार की कुछ महिला व सासू मां के सहायता से इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन बृजेश ने सकुशल गाड़ी में ही महिला की डिलीवरी कराई और ईआरसी डा शैलेन्द्र की सहायता ले करके उचित उपचार करके दोनों को सब सेंटर हरतोडवा में भर्ती कराया।अब मां और नवजात शिशु दोनों स्वस्थ है। एंबुलेंस की इस व्यवस्था से ईएमटी के अच्छे कार्यों की सराहना मरीज के परिवार , अस्पताल के कर्मचारियो व क्षेत्रीय लोगों ने की है।

Popular posts from this blog

एस वी एन एकेडमी का शैक्षिक टूर शिक्षा,संस्कार और संस्कृति का संगम है:ऋषिकेश पांडेय

स्पोर्ट्स गेम के पहले दिन सभी हाउस इंचार्जों ने चुने अपने-अपने धुरंधर खिलाड़ी

सीनियर ग्रुप कबड्डी में व्हाइट हाउस ने ब्लू हाउस को दी जबरदस्त शिकस्त