महाराजगंज जिले में चोरी के 33 साल पुराने मामले में सजा का हुआ ऐलान
रिपोर्ट:फणीन्द्र कुमार मिश्र
उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में चोरी के 33 साल पुराने मामले में सजा का ऐलान हुआ है जो पुरंदरपुर थाना क्षेत्र का है जहां ऑपरेशन शिकंजा के तहत पुलिस ने प्रभावी पैरवी करके आरोपित के खिलाफ सजा मुकर्रर कराई है।चोरी के मामले के तीन दोषियों को 1 दिन की सजा और 1500 रुपये जुर्माना भरने को कहा गया है।तीनों आरोपियों के खिलाफ 1989 में मामला दर्ज किया था जिस पर अब फैसला हुआ है।
-------------------------------------------
जुर्माना न भरने पर 10 दिन बढ़ेगी सजा
-------------–-----------------------------
बताते चले कि बुद्धिराम, हमीमुद्दीन, शीश मुहम्मद पर 33 साल पहले चोरी का आरोप लगा था जिसके बाद महाराजगंज जिला अदालत में ये मामला 33 साल तक चला, 33 साल के लंबे अंतराल के बाद फैसला सुनाया गया जिसमें 1 दिन की सजा के साथ जहाँ 1500 रुपये के जुर्माने की बात कही गयी वहीं जुर्माना की रकम अदा न करने पर 10 दिन अतिरिक्त सजा मिलेगी।