"होनहार बीरवान के होत चीकने पात" यह कहावत चरितार्थ करते हुए महराजगंज की बेटी ने लहराया JRF की परीक्षा में सफलता का परचम


#रिपोर्ट :प्रेम सागर चौबे
निचलौल महराजगंज
'कहते है सफलता किसी की मोहताज नही होती' महराजगंज जैसे ग्रामीण परिक्षेत्र से थाना चौक के ग्राम रूदलापुर निवासी स्मिता पाण्डेय जो पढ़ाई में सदा अब्बल रहीं ,ने यूजी सी की जूनियर रिसर्च फेलो जैसी प्रतिष्ठित परीक्षा को क्रेक करके अपने माता-पिता, परिवार, गाँव, क्षेत्र एवं जिले का नाम रोशन करते हुए अपने असिस्टेन्ट प्रोफेसर बनने की राह को आसान बनाते हुए कई युवावों के लिए प्रेरणा का श्रोत बन चुकी हैं। उन्होंने यह सिद्ध कर दिया है कि बेटियाँ सिर्फ घर गृहस्थी की ही आधार नहीं वरन शिक्षा और समाज की भी मजबूत स्तम्भ हैं। स्मिता के इस सफलता पर उनके ममेरे भाई व वरिष्ठ अधिवक्ता विनय कुमार पाण्डेय, एडवोकेट सुधा पाण्डेय, रीता तिवारी, अनीता दुबे, मनोज चतुर्वेदी व डॉ. सत्यप्रकाश सहित सभी रिश्तेदारों तथा ग्रामीणों ने शुभकामनायें देते हुए प्रसन्नता व्यक्त की है।

Popular posts from this blog

कैरियर मेला के दौरान छात्रों को किया गया जागरूक

एस वी एन एकेडमी का शैक्षिक टूर शिक्षा,संस्कार और संस्कृति का संगम है:ऋषिकेश पांडेय

सीनियर ग्रुप कबड्डी में व्हाइट हाउस ने ब्लू हाउस को दी जबरदस्त शिकस्त