मानवता की अनूठी मिसाल देकर अज्ञात व्यक्ति का किया मदद



रिपोर्ट# प्रेम सागर चौबे
महराजगंज ,भिटौली
 सम्पूर्ण समाजसेवा संस्था ने भिटौली रोड पर
शनिवार सुबह लावारिस हालत में अज्ञात व्यक्ति पड़ा हुआ था। पवन फर्नीचर हाउस के सामने पड़े अज्ञात व्यक्ति कीhहालत देख पवन ने सरकारी एंबुलेंस सेवा 108 केकर्मचारियों को सूचना दिया गया, और जब सम्पूर्णसमाजसेवा संस्था को इस घटना को सुना तो अपने सदस्यों के साथ स्थान पर पहुंचे। अज्ञात व्यक्ति के हालत सही नही था । इसलिए भिटौली ग्राम प्रधान स्वामिनाथ को सूचना देकर उसे सुरक्षित जिला सयुक्त चिकित्सालय महाराजगंज में एडमिट कराया गया। एंबुलेंस सेवा के कर्मचारियों ने इस
सूचना की कॉल पर जानकारी मिलते ही अपनी जिम्मेदारी को समझते ही टाइम से पहुंचे ।
सम्पूर्ण समाजसेवा संस्था को जब अज्ञात व्यक्ती होने का
सूचना मिली तो उन्होंने एम्बुलेंस के साथ जिला सयुक्त
चिकित्सालय महाराजगंज अस्पताल मे इमरजेंसी में लाकरभर्ती करा दिया। जहां डाक्टरों का कहना है कि उसकी हालत ठीक है। फिलहाल उसे निगरानी में रखा गया है।संस्था के इस काम को लोगो ने अच्छा कार्य को सराहनीय बताया। सम्पूर्ण समाजसेवा संस्था के सदस्य का कहना हैं कि उनके पास से कोई चीज ऐसी नहीं मिली है जिससेउनकी पहचान की जा सके। इसलिए सभी से अपील है कि यदि कोई इनके बारे में जनता है तो संस्था से संपर्क करें जिला सयुक्त चिकित्सालय महाराजगंज। 6388920384

Popular posts from this blog

एस वी एन एकेडमी का शैक्षिक टूर शिक्षा,संस्कार और संस्कृति का संगम है:ऋषिकेश पांडेय

स्पोर्ट्स गेम के पहले दिन सभी हाउस इंचार्जों ने चुने अपने-अपने धुरंधर खिलाड़ी

सीनियर ग्रुप कबड्डी में व्हाइट हाउस ने ब्लू हाउस को दी जबरदस्त शिकस्त