आधार कार्ड बनवाने को लेकर उमड़ रही लोगो की भीड़



#रिपोर्ट - अनिल जायसवाल
सिसवा बाजार महराजगंज
स्थानीय लोगों की बड़ी समस्या के रूप  नया आधारकार्ड बनवाने की थी। जिसे विकास खण्ड सिसवा के नगर पालिका में कैम्प लगाकर बनाया जा रहा है जिससे लोगो को सरकारी योजनाओं का लाभ तथा बच्चो के नामांकन ने आसानी होगी।आधार कार्ड बना रहे आपरेटर कुलदीप शुक्ला और देव तिवारी ने बताया कि आज कुल 100आधार कार्ड और 25 आधार कार्ड में सुधार किया गया है। जैसा की नया आधार निसुल्क है सुधार शुल्क 50 से 100 रुपये है। ये कैम्प 30 नवमबर तक चलेंगे ये जानकारी ऑपरेटर कुलदीप सुक्ला और देव तिवारी ने दी।

Popular posts from this blog

कैरियर मेला के दौरान छात्रों को किया गया जागरूक

एस वी एन एकेडमी का शैक्षिक टूर शिक्षा,संस्कार और संस्कृति का संगम है:ऋषिकेश पांडेय

सीनियर ग्रुप कबड्डी में व्हाइट हाउस ने ब्लू हाउस को दी जबरदस्त शिकस्त