सिसवा में जर्नलिस्ट प्रेस क्लब की बैठक हुयी सम्पन्न



#रिपोर्ट :अनिल जायसवाल
सिसवा बाजार/महराजगंज
मंगलवार को सिसवा कस्बे के अवन्तिका मैरेज स्थल में जर्नलिस्ट प्रेस क्लब की निचलौल तहसील इकाई की बैठक गुफरान अहमद  की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में  विपिन श्रीवास्तव व अनिल वर्मा रहे ।इस दौरान संगठनात्मक बिंदुओं पर चर्चा की गई क्लब में नए सदस्यों को जोड़ने के लिए स्थानीय स्तर पर कमेटी  बनाये जाने पर सहमति हुई जिसके तहत नए सदस्यों को कमेटी से हरी झंडी मिलने पर क्लब की सदस्यता मिल सकेगी ऐसा इसलिए कि फर्जी पत्रकारों पर लगाम लगाया जा सके इसके बाद जप्रे. क्लब के भवन निर्माण में सहयोग पर विस्तृत चर्चा की गई एवम क्लब के रचनात्मक संगठन सिसवा पत्रकार मंच द्वारा  शाम देश के नाम शहीद सैनिक सम्मान कार्यक्रम जो कि हर वर्ष 26 जनवरी को आयोजित होता है को कराने पर चर्चा हुई।
इस दौरान तहसील अध्यक्ष प्रदीप गौड़, उपाध्यक्ष विकास रौनियार, आय व्यय निरीक्षण दिनेश यादव , महामंत्री आशुतोष मिश्रा ,पूर्व अध्यक्ष सुनील पाठक , जिला उपाध्यक्ष राजेश वैश्य, प्रताप नारायण जायसवाल, आकाश त्रिपाठी, बलराम मिश्रा ,ओंकार कसेरा ,कुंदन सिंह,  असलम सिद्दीकी ,कृष्ण पांडेय ,शांतम जायसवाल ,स्तुत पाठक, मनीष ,श्री राम शाही ,मनोज जायसवाल, अनिल जायसवाल व अशोक मिश्रा सहित अन्य पत्रकार गण मोजूद रहे।

Popular posts from this blog

एस वी एन एकेडमी का शैक्षिक टूर शिक्षा,संस्कार और संस्कृति का संगम है:ऋषिकेश पांडेय

स्पोर्ट्स गेम के पहले दिन सभी हाउस इंचार्जों ने चुने अपने-अपने धुरंधर खिलाड़ी

सीनियर ग्रुप कबड्डी में व्हाइट हाउस ने ब्लू हाउस को दी जबरदस्त शिकस्त