खादी ग्रामोद्योग एवं हस्तशिल्प मेले में स्वदेशी सामानों के प्रति लोगों में दिखी अगाध प्रेम की भावना
रिपोर्ट:महेश राव जिला संवाददाता
खड्डा बाजार जनपद– कुशीनगर स्थित माता काली मंदिर के मैदान में लगे खादी ग्रामोद्योग एवं हस्त शिल्प में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए अपने लिए खादी एवं हस्त शिल्प निर्मित कपड़ों की खरीदारी करते हुए स्वदेशी वस्तुओं के प्रति सम्मान की भावना प्रकट किया।
कई दिनों से लगे मेले में लोगों का नित्य उमड़ता हुजूम इस बात को दर्शाता है कि आज भी लोगों के अंदर स्वदेशी वस्तुओं के प्रति अपार प्रेम है। प्रस्तुत मेले में लोगों द्वारा अपने उपयोग की वस्तुओं की खरीदारी करते हुए यह संदेश दिया गया कि देश व स्वदेशी वस्तुएं सर्वोपरि हैं। कल दिनांक 23 /11 /2022 दिन बुधवार को मेले का आखिरी दिन है।