नगर पालिका चुनाव कराने को लेकर सिसवा में स्वेच्छा से दुकानें रही बंद
#रिपोर्ट अनिल जायसवाल
सिसवा बाजार /महराजगंज
आज लोकतंत्र रक्षक मोर्चा के आह्वान पर सिसवा नगर पालिका परिषद में स्वेच्छा से दुकाने बंद रही।इस बंदी का उद्देश्य दुकानदारों को बाधित करने का नहीं इनको अपने वोट देने के अधिकार के प्रति जागरूक करना था क्योंकि व्यापारी बंधुओं के माध्यम से उत्तर प्रदेश चुनाव आयोग को सन्देश देना है कि जो आपके द्वारा सिसवा नगर पालिका परिषद का उपचुनाव कराया गया था तो अब नियमानुसार इसे आम चुनाव के रूप में कराया जाना न्याय संगत है।
बताते चले कि इस बाबत इस मांग को लेकर लगभग 10 दिन से लोकतंत्र रक्षक मोर्चा द्वारा विभिन्न अभियान शुद्ध बुद्धि यज्ञ, हस्ताक्षर अभियान, जन जागरूकता के लिए प्रचार वाहन एवं पंपलेट वितरण, भैंस के आगे बीन बजाओ एवं खून से चुनाव आयोग को खत लिखकर जगाने का काम किया जा रहा है इस इस अभियान में धर्मनाथ खरवार,अमरेंद्र मल्ल, शैलेश सुलतानिया ,मदन राजभर, राकेश सिंह रिंकू ,मनोज खरवार, रमेश चौरसिया, विद्यासागर, मनीष ,गोलू ,अभिषेक मद्धेशिया व अभिषेक भुज इत्यादि लोग मौजूद रहे।