श्री राम जानकी मंदिर में मनाया गया साई और राधा कृष्ण स्थापना वर्ष


रिपोर्ट :- अनिल जायसवाल
सिसवा बाजार  महराजगंज
स्थानीय नगर पालिका परिषद सिसवा बाजार में 18 नवम्बर2022 दिन शुक्रवार को श्री राम जानकी मंदिर परिसर में जागरण एवम भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। 
 शुक्रवार को शाम 7 बजे से ही श्री राम जानकी मंदिर में श्री राधा कृष्ण व श्री साईं की मूर्ती स्थापना वर्ष को उत्सव के रूप में मनाया गया । भजन गायक राकेश पांडेय, दिनेश सोनी, उमा जायसवाल, द्वारा गाये गए भजनों से श्रद्धालु झूम उठे। 
 इस अवसर पर दिनेश रौनियार, आनंद जायसवाल, जितेंद्र वर्मा, मनोज केसरी, अनूप जायसवाल,सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

एस वी एन एकेडमी का शैक्षिक टूर शिक्षा,संस्कार और संस्कृति का संगम है:ऋषिकेश पांडेय

स्पोर्ट्स गेम के पहले दिन सभी हाउस इंचार्जों ने चुने अपने-अपने धुरंधर खिलाड़ी

सीनियर ग्रुप कबड्डी में व्हाइट हाउस ने ब्लू हाउस को दी जबरदस्त शिकस्त