लोकतंत्र रक्षक मोर्चा के कार्यकताओं ने चुनाव आयोग द्वारा चुनाव न कराने के विरोध में भैंस के आगे बीन बजा कर जताया प्रतिकात्मक विरोध


#रिपोर्ट:अनिल जायसवाल
STATE NEWS INDIA
सिसवा बाजार महराजगंज
 लोकतंत्र रक्षक मोर्चा  के  कार्यकताओं ने  चुनाव आयोग द्वारा चुनाव न कराने के विरोध में भैंस के आगे बीन बजा कर  प्रतिकात्मक विरोध किया जिसका नेतृत्व मोर्चा के शैलेश सुल्तानिया एवं ईश्वर यादव ने किया।
 बताते चलें कि कल लोकतंत्र रक्षक मोर्चा के कार्यकताओं का  अभियान चुनाव आयोग द्वारा चुनाव न कराने के विरोध में भैंस के आगे बीन बजा कर आजाद नगर मोल्वू टोला में प्रतिकात्मक विरोध के रूप में किया गया जिसका नेतृत्व लोरमा के कार्यकर्ता शैलेश सुल्तानिया एवं ईश्वर यादव ने किया ।इस बाबत उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से चुनाव आयोग को जगाने का काम करने के साथ ही उसे ये एहसास दिलाने  का प्रयास किया गया कि उसे अपने चुनावी बातों पर ध्यान रखते हुये चुनाव कराना चाहिए जिससे उसकी विश्वसनीयता बनीं रहे ।
इस अभियान के दौरान आगामी दिनों में युवाओं द्वारा चुनाव कराने को लेकर अपने खून से खत लिखकर मांग किया जायेगा।इस कार्यक्रम में अमरेंद्र मल्ल, धर्मनाथ खरवार ,शिव भोले यादव, सद्दाम हुसैन ,जरीफ आलम, पहलाद यादव ,सुभाष गौड़, बाबूलाल, जयप्रकाश कुशवाहा, संजय मौर्य ,ओमप्रकाश कुशवाहा व महेंद्र सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

एस वी एन एकेडमी का शैक्षिक टूर शिक्षा,संस्कार और संस्कृति का संगम है:ऋषिकेश पांडेय

स्पोर्ट्स गेम के पहले दिन सभी हाउस इंचार्जों ने चुने अपने-अपने धुरंधर खिलाड़ी

सीनियर ग्रुप कबड्डी में व्हाइट हाउस ने ब्लू हाउस को दी जबरदस्त शिकस्त