कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर एक सौ नौवीं नारायणी गंडकी महाआरती का होगा भव्य आयोजन
#रिपोर्ट :प्रेम सागर चौबे
निचलौल, महराजगंज
निचलौल क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा पर एम बसे लक्ष्मीपुर रमपुरवां पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह लोकप्रिय समाजसेवी सुमन सिंह की अगुआई में आगामी 7 नवम्बर को कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर पतित पावनी, मोक्षदायिनि ,नारायणी गंडकी माँ की महाआरती का आयोजन करने तथा इस महाआरती को एतिहासिक बनाने की विशेष रणनीति बनाई गई है। बैठक को सम्बोधित करते हुए सुमन सिंह ने बताया कि पंचायत इस महाआरती हेतु स्वच्छता तथा कचरा प्रबंधन हेतु करिबद्ध है।इस महाआरती में प्रखण्ड के 25 पंचायतों के वर्तमान और पूर्व सभी जनप्रतिनिधी अपना सहभाग करेंगे। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु अनुमंडल पदाधिकारी समेत सभी वरिष्ठ पदाधिकारी और प्रशासनिक अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है। इस महा आयोजन को सफल बनाने हेतु सभी ने अपनी-अपनी विशेष और व्यक्तिगत जिम्मेदारी का वचन दिया है।