बच्चों के सर्वांगीण विकास में शिक्षकों व माताओं की अहम भूमिका ::मनकुल


#रिपोर्ट:अनिल जायसवाल
सिसवा बाजार महराजगंज
जनपद महराजगंज के सिसवा बाजार स्थित स्थानीय सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंड्री स्कूल  में मस्तिष्क प्रशिक्षण कार्याशाला का आयोजन किया गया जिसके प्रशिक्षक  मनकूल जी ने बड़े ही बेहतर तरीके से इस विषय पर व्यापक प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में  मनोविज्ञान व साइंस के माध्यम से चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि बच्चो के चरित्र निर्माण में अभिभावकों व अध्यापकों की भूमिका महत्वपूर्ण है।आगे उन्होंने कहा कि वर्तमान समय मे बच्चो के उज्ववल भविष्य के लिए अभिभावकों को भी जागरूक होना चाहिए क्योंकि बच्चे  पढ़ाई के साथ-साथ  समाज से जुड़े होते हैं। किसी भी व्यक्ति को  आगे बढ़ने के लिए  अनुशासन व प्रतिज्ञा बहुत जरूरी है। उन्होने अभिभावकों को विशेष रूप से संबोधित करते हुए  कहा की आज कल अभिभावकों का जरूरी कार्य अब अध्यापक कर रहे है क्योंकि अभिभावक अपने कर्तव्य से हट रहे  है। इस बाबत छात्रों के आगे बढ़ाने में सबसे ज्यादा माताओं की भूमिका है। 
अभिभावकों को बच्चो को बड़ा सपना दिखाना चाहिए जिससे  उनमें आगे बढ़ने कि प्रेरणा मिल सके। समाज बदल रहा है इस लिए सभी अभिभावकों को छात्रों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु पेरेंट्स का कार्य साल्ट की तरह होना चाहिए जिससे उनके जीवन में स्वाद बना रहे क्योंकि यही स्वाद उनके आने वाले भविष्य को प्रभावित करेगा।इस दौरान विद्यालय के डायरेक्टर ओए जोसेफ, प्रबंधक श्रीमती विंसी जोसेफ, प्रधानाचार्य बैजू चेरियन, कंचन, भुवनेश्वर मिश्र, फणीन्द्र कुमार मिश्र,प्रेम सागर चौबे ,अरुण श्रीवास्तव, अजय वर्मा, पुंडरीक गुप्ता,  नितेश श्रीवास्तव ,राजकुमार सिंह ,शिवेंद्र सिंह ,धनंजय मिश्र ,मनीष श्रीवास्तव, आशा सुकुमारन, रिंकू मारिया ,मेल्विन सर ,सतीश त्रिपाठी,अनिल पांडेय,संजय गुप्ता,संतोष तिवारी व गंगाधर दुबे सहित सभी अध्यापक व अध्यापिकाये तथा विद्यालय के स्टाफ व विद्यार्थी मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

एस वी एन एकेडमी का शैक्षिक टूर शिक्षा,संस्कार और संस्कृति का संगम है:ऋषिकेश पांडेय

स्पोर्ट्स गेम के पहले दिन सभी हाउस इंचार्जों ने चुने अपने-अपने धुरंधर खिलाड़ी

सीनियर ग्रुप कबड्डी में व्हाइट हाउस ने ब्लू हाउस को दी जबरदस्त शिकस्त