परतावल में निशुल्क: उपकरण वितरण का हुआ आयोजन


 #रिपोर्ट:प्रेम सागर चौबे
 STATE NEWS INDIA 
महराजगंज परतावल
  बेसिक शिक्षा विभाग के समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत एलिम्को कानपुर द्वारा निशुल्क: उपकरण वितरण का आयोजन जनपद के स्थानीय नगर पंचायत परतावल बीआरसी परिसर में हुआ जिसमे विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने सबसे पहले माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ कर क्षेत्रीय विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि सर्वशिक्षा अभियान के तहत हमारी सरकार गरीब तबके के ग्रामीणों के बच्चों को शिक्षा देने के लिए कटिबद्ध है।
आज के इस कार्यक्रम में बीआरसी परिषर में जनपद के परतावल ब्लॉक सहित पनियरा,सिसवा,घुघली,सदर,
निचलौल तथा मिठौरा ब्लाक के कुल 163 बच्चो में 263 उपकरण बाटा गया जिसमें ट्राइसाइकिल 14, व्हील चेअर 26, एमएसआई किट 76,ब्रेल किट 5 व नार्मल केन 2  उपकरण सहित अन्य उपकरण दिव्यांगो में वितरण किया गया।  शेष 5 ब्लॉक का वितरण कैम्प 7 नवम्बर को बीआरसी बृजमनगंज में किया जाएगा। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी राज किशोर सिंह, जिला समन्यवक समेकित शिक्षा के के सिंह,स्पेशल एजुकेटर रमा कांत मिश्र,वृजेश शर्मा,रुपेश कुमार मिश्र,सुनील शुक्ला,वीरेंद्र शुक्ला,दिनेश यादव व राजेश कन्नौजिया  सहित जिले के सात ब्लॉक के दिव्यांगों के परिजन कार्यक्रम में मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

एस वी एन एकेडमी का शैक्षिक टूर शिक्षा,संस्कार और संस्कृति का संगम है:ऋषिकेश पांडेय

स्पोर्ट्स गेम के पहले दिन सभी हाउस इंचार्जों ने चुने अपने-अपने धुरंधर खिलाड़ी

सीनियर ग्रुप कबड्डी में व्हाइट हाउस ने ब्लू हाउस को दी जबरदस्त शिकस्त